Bihar Politics: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक क्षेत्र के उपचुनाव में जेडीयू को हार मिलने के बाद एनडीए में घमासान छिड़ गया है. नीतीश कुमार की पार्टी के प्रत्याशी रहे और प्रवक्ता अभिषेक झा ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज से बातचीत में हार के लिए षड्यंत्र को जवाबदेह ठहराया है.


यह जेडीयू की सीटिंग सीट थी. देवेश चंद्र ठाकुर MLC थे. सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद बन गये. उसके बाद उपचुनाव हुआ. जेडीयू ने अभिषेक झा को प्रत्याशी बनाया. NDA के प्रत्याशी थे और चौथे नंबर पर रहे. 


मेरे खिलाफ विश्वासघात हुआ- अभिषेक झा


जेडीयू नेता अभिषेक झा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा, ''भितरघात हुआ है. विश्वासघात हुआ है. मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया गया, साजिश हुई. जिन लोगों ने षड्यंत्र किया, विश्वासघात किया उनका भी आभार क्योंकि इससे बहुत सीख मिली. NDA गठबंधन के वैसे सभी नेताओं के प्रति विशेष आभार जिन्होंने पूरी चुनावी प्रक्रिया के समय कोई सहयोग नहीं किया. विरोध किया. फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा. पार्टी फोरम में अपनी बात रखेंगे. पार्टी को धन्यवाद कि मुझे उम्मीदवार बनाया.'' 


BJP ने अभिषेक झा को हराने का काम किया- आरजेडी


RJD प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा, ''बीजेपी ने अभिषेक झा को हराने का काम किया. BJP के कुछ ऐसे एजेंट हैं जो जेडीयू के नेता हैं. उन लोगों ने भी अभिषेक को हराने का काम किया. सहयोगियों के साथ विश्वासघात करना BJP की आदत है. अरुणाचल में जेडीयू के छ विधायकों को BJP ने तोड़ा था.''


आरजेडी नेता ने आगे कहा, ''चिराग के पांच सांसदों को BJP ने तोड़ा था. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया. जबकि उनसे वादा किया गया था. अब जेडीयू के साथ BJP ने उपचुनाव में खेला कर दिया. अभिषेक झा को समझना चाहिए कि जेडीयू में भी उनके साथ क्या हो रहा है?''


निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवाशी की जीत


तिरहुत स्नातक क्षेत्र के इस उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवाशी की जीत हुई है. निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवाशी को 23003 वोट मिले. जनसुराज के विनायक गौतम को 12467 वोट, आरजेडी के गोपी किशन को 11600 और जेडीयू के अभिषेक झा को 10316 वोट आये.


ये भी पढ़ें:


संसद में संविधान पर बहस को लेकर RJD एमपी मनोज झा की प्रतिक्रिया, 'ये बेहद खुशी की बात है कि...'