JDU Abhishek Jha Nomination: तिरहुत स्नातक विधान परिषद उपचुनाव के लिए आज मंगलवार (12 नवंबर) से नामांकन शुरू हो गया है. इस सीट से एनडीए समर्थित जेडीयू के प्रत्याशी अभिषेक झा ने मुजफ्फरपुर स्थित आयुक्त कार्यालय में जाकर नामांकन दाखिल किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया. इस दौरान अभिषेक झा ने आरजेडी पर हमला बोला.
अभिषेक झा ने कहा कि यह स्नातक का चुनाव है. पढ़े लिखे लोगों का चुनाव है. सबसे बड़ी बात है कि पढ़े लिखे लोग सभी बातों पर विचार विमर्श करके जंगलराज वालों के साथ नहीं जा सकते हैं. इसलिए कहीं कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं रही है. इसके बावजूद उन्हें इस तरह का मौका मिला है. यह उनकी पार्टी में ही संभव हो सकता है.
'परीक्षा की तैयारी नहीं की जाती... तैयार रहा जाता है'
अभिषेक झा ने कहा, "अब हम जनता की अदालत में हैं. पूरा जो तिरहुत क्षेत्र रहा है वो उर्वरक रहा है. ये सीट एनडीए की पारंपरिक सीट रही है. निश्चित रूप से मतदाता मालिकों का आशीर्वाद मिलेगा. कहीं कोई चुनौती नहीं है. हम जेडीयू के कार्यकर्ता हैं और हम इस पद्धति में विश्वास रखते हैं कि परीक्षा की तैयारी नहीं की जाती है बल्कि परीक्षा के लिए तैयार रहा जाता है.
आगे कहा, "हम सभी कार्यकर्ता साथी नेताओं के मार्गदर्शन में इस चुनावी मैदान में हैं जीत निश्चित रूप से मिलेगी." देवेश चंद्र ठाकुर का नाम लेते हुए कहा, "इनका मार्गदर्शन हर दिन मिलता है. इस सीटों पर उन्होंने लोगों के आशीर्वाद से इतने समय तक लोगों की सेवा की है. अब जब वे सांसद बन चुके हैं तो उनकी क्षत्रछाया में काम कर रहे हैं. उनका पूरा आशीर्वाद है."
बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 18 नवंबर तक चलेगी. 19 नवंबर को स्क्रूटनी और 21 नवंबर तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. 5 दिसंबर को चुनाव होना है. तिरहुत स्नातक उपचुनाव में करीब एक लाख 58 हजार 828 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
यह भी पढ़ें- Upendra Kushwaha: बिहार में उपचुनाव से घबराहट में है RJD? भांप गए उपेंद्र कुशवाहा, कह दी ये बड़ी बात