Bihar Loot: पटना में दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट, तेजस्वी यादव ने कहा- यही है नीतीश सरकार की उपलब्धि
Patna Loot: पटना में दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट ये वारदात अशोक नगर इलाके में हुई है. मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी गई है.

Looted In Patna: राजधानी पटना में मंगलवार को एक बार फिर अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां एक करोड़ रुपये की लूट हुई है. जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए रुपये लेकर आया था, जिससे पैसे लूट लिए गए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नवादा की ओर भाग निकले. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
दिनदहाड़े एक करोड़ की लूट
पटना में दिनदहाड़े एक करोड़ लूट की ये वारदात अशोक नगर इलाके में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं और छानबीन शुरू कर दी गई है. जमीन देखने आए लोगों से लुटेरों ने हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए.
इस मामले में पूर्वी एसपी डॉक्टर के रामदास ने बताया कि पटना रूपसपुर के रहने वाले दो लोग अभिषेक और राजू जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए दलाल के पास रुपये लेकर आए थे. इसी बीच पिस्टल के बल पर डकैती कर ली गई. 4 से 5 की संख्या में अपराधी थे.
जमीन दलाल की भूमिका संदिग्ध
डॉक्टर के रामदास ने कहा कि पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. जमीन दलाल की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है. इस एंगल पर भी पुलिस छानबीन कर रही है. स्पेशल टीम गठित की गई है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल एवं आस-पास के CCTV फुटेज की जांच कर रही है. मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच एवं अनुसंधान किया जा रहा है.
वहीं लूट की इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नाक के नीचे फिर राजधानी पटना में करोड़ों की लूट हुई है. हत्या, लूट, चोरी, रंगदारी, बलात्कार और भ्रष्टाचार ही नीतीश सरकार की एकमात्र उपलब्धि है. एनडीए के बड़बोले अहंकारी नेता चुप हैं, क्योंकि सबका हिस्सा फिक्स है. अपराधी सचेत हैं क्योंकि मुख्यमंत्री अचेत हैं. साथ ही उन्होंने कहा, 'अपराधियों की बहार है, क्योंकि सीएम नीतीशे कुमार है'.
ये भी पढ़ें: लॉ एंड ऑर्डर पर उठ रहे सवाल के बीच नीतीश सरकार का एक्शन, इन पुलिस पदाधिकारियों का कर दिया तबादला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
