पटना: बिहार में सियासत इन दिनों ऐसी हो रही है कि कोई महागठबंधन में दरार की बात कह रहा तो कोई यह भी कह रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) फिर से बीजेपी के साथ चले जाएंगे. हालांकि राजनीति में तय नहीं है कि कब क्या हो जाए लेकिन बिहार की सियासत इसको लेकर पूरी तरह से गर्म है. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या नीतीश कुमार फिर से बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं? पहले जान लीजिए कि इस तरह के सवाल क्यों उठ रहे हैं.


दरअसल, हाल के दिनों में कई ऐसे घटनाक्रम देखने को मिले हैं. चाहे शिक्षा विभाग का मामला हो या आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह के बयान हों. एक तरफ शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के आप्त सचिव ने विभाग को पीत पत्र लिखकर सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया तो दूसरी ओर एमएलसी सुनील सिंह ने भी बयान दे दिया कि अपमान का घूंट पीने से अच्छा है कि शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर को इस्तीफा दे देना चाहिए. नीतीश कुमार को खुद मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही अभी सीएम नीतीश कुमार ने अपने विधायकों, विधान पार्षदों और सांसदों से वन-टू-वन मुलाकात की थी.


सोमवार (10 जुलाई) को ही आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह को सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की ओर से फटकार लगाई गई है. सुनील सिंह की अमित शाह वाली तस्वीर को लेकर भी सवाल पूछा गया. नीतीश कुमार ने आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह से कहा कि आप लालू यादव के करीबी हैं और अमित शाह के साथ तस्वीर लगाते हैं. आप बीजेपी से लोकसभा का टिकट लेना चाहते हैं. ये सब मत करिए. बता दें कि अभी 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव से पहले सर्वे के माध्यम से लोगों के मूड को जानने की कोशिश की गई है.


सी वोटर के सर्वे में ये रहा परिणाम


एबीपी ने सी वोटर के साथ बिहार की राजनीति को लेकर एक सर्वे कराया है. इसमें लोगों से सवाल पूछा गया है कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं? इस सवाल पर लोगों ने अपना मत व्यक्त किया है, जिसके परिणाम में 34 प्रतिशत लोगों ने कहा कि नीतीश कुमार फिर से बीजेपी के साथ जा सकते हैं. 48 प्रतिशत लोगों ने माना है कि नीतीश कुमार अब बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे. 18 प्रतिशत लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया है.


एक नजर में देखें क्या कहता है सी वोटर सर्वे


हां- 34%


नहीं- 48%


पता नहीं- 18%


देश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है. बिहार में भी राजनीतिक उठापटक जारी है. इसको लेकर भी सी वोटर ने बिहार भर में त्वरित सर्वे किया है. बिहार में 2 हजार 575 लोगों से बात की गई है. सर्वे बीते गुरुवार (6 जुलाई) और शुक्रवार (7 जुलाई) को किया गया था. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है. 


यह भी पढ़ें- विधायकों की फोन टैपिंग करा रहे नीतीश? सुशील मोदी ने CM पर उठाए सवाल, JDU-RJD को लेकर कह दी ये बड़ी बात