पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर लैंड फॉर जॉब (Land For Job Case) मामले में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है. 12 जुलाई को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई थी लेकिन यह आठ अगस्त तक के लिए टल गई. इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) को बीजेपी लगातार घेर रही है. तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की मांग कर रही है. इसी को लेकर आज गुरुवार (13 जुलाई) को बीजेपी की ओर से विधानसभा मार्च भी किया जा रहा है. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल है कि लोग क्या चाहते हैं?
सी वोटर के सर्वे में ये रहे परिणाम
लैंड फॉर जॉब मामले में चार्जशीट के बाद क्या तेजस्वी को इस्तीफा देना चाहिए? इस सवाल को लेकर एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के तहत सर्वे कराया. सर्वे में चौंकाने वाले जवाब मिले हैं. 47 फीसद लोगों ने कहा है कि तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं 42 फीसद लोगों ने ना में जवाब दिया है. पता नहीं कहने वाले 11 फीसद लोग हैं.
एक नजर में देखें क्या कहता है सी वोटर सर्वे
हां- 47%
नहीं- 42%
पता नहीं- 11%
बिहार में दो हजार 575 लोगों से की गई बात
देश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है. महाराष्ट्र में एनसीपी की टूट के बाद एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. महाराष्ट्र में एक हजार 790 लोगों से बात की गई है. बिहार में भी राजनीतिक उठापटक जारी है. इसको लेकर भी सी वोटर ने बिहार भर में त्वरित सर्वे किया है. बिहार में दो हजार 575 लोगों से बात की गई है. सर्वे गुरुवार (6 जुलाई) और शुक्रवार (7 जुलाई) को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.
यह भी पढ़ें- Vidhan Sabha March: नियोजित शिक्षकों सहित इन मुद्दों पर BJP को चाहिए जवाब, नीतीश सरकार के खिलाफ आज मार्च