सहरसादेश में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर राजनीतिक पार्टियों में हलचल तेज है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज़ के साथ सी वोटर (C Voter) ने हाल ही में सर्वे किया है. इसके नतीजे सामने आने के बाद लगातार राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने सोमवार (25 दिसंबर) को इस पर प्रतिक्रिया दी और बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा किया.


नीरज कुमार बबलू बोले- सारे सर्वे गलत साबित हो जाएंगे


नीरज कुमार बबलू सोमवार को छातापुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर सहरसा लौटे. नया बाजार स्थित अपने आवास पर उन्होंने सी-वोटर ओपिनियन पोल को लेकर कहा कि अभी तीन स्टेट का चुनाव का रिजल्ट आया है. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का, अपने देखा कि सारे सर्वे को नरेंद्र मोदी फाड़कर बाहर निकल गए. भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत हुई है. उसी तरह जो भी बिहार का सर्वे दिखाया जा रहा है वो सारे सर्वे गलत साबित हो जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी हर हाल में 40 की 40 सीट जीतेगी. ये आने वाला वक्त बताएगा.


'इंडिया गठबंधन रहेगा तब न सीट लाएगा'


अपने बयान में नीरज कुमार बबलू ने इंडिया गठबंधन को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन रहेगा तब न सीट लाएगा. जेडीयू डूबती नैया है, बहुत जल्द डूबने वाली है. पूरा इंडिया गठबंधन क्षत-विक्षत हो जाएगा. नरेंद्र मोदी का इतना बड़ा कद है कि उनके भय से ये लोग एकत्रित होने की कोशिश करते रहते हैं और ये एकत्रित हो नहीं पाएंगे.


इंडिया गठबंधन को निशाने पर लेते हुए नीरज कुमार बबलू ने यह भी कहा कि वहां तो प्रधानमंत्री का कैंडिडेट भी तय नहीं हुआ है. बाराती घूम रहे हैं और दूल्हा का पता नहीं है. सर्वे पर कूद रहे हैं. कोई सर्वे काम नहीं करेगा. सारा सर्वे फेल हो जाएगा और 40 की 40 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. बता दें कि एबीपी सी वोटर सर्वे में यह सामने आया है कि बिहार में महागठबंधन को 40 सीटों में से 21-23 और एनडीए को 16-18 सीटें मिल सकती हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: हो जाएं अलर्ट! बिहार में फिर मिला कोरोना का मरीज, नए वेरिएंट JN.1 को लेकर बढ़ेगी और सख्ती