ABP C Voter Survey On Anand Mohan: बिहार सरकार (Bihar Government) ने जेल मैनुअल में संशोधन कर जब से बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) समेत 27 कैदियों को छोड़ने का फैसला किया है उसके बाद से ही सियासी गलियारे में बवाल मचा है. हर नेता इसे अपने-अपने हिसाब से देख रहे हैं. कोई इस रिहाई को वोट के नजरिए से देख रहा है तो कोई आनंद मोहन पर सीधे हमला करने से भी बच रहा है. इस बीच जनता की राय जानने के लिए एबीपी न्यूज़ (ABP News) के लिए सी वोटर ने सर्वे (C Voter Survey) किया है.
सी वोटर ने इस सर्वे में जनता से सवाल किया कि आनंद मोहन की रिहाई का फैसला कितना सही या गलत है? इस सवाल के हैरान करने वाले जवाब आए हैं. 25 फीसद के करीब लोगों ने इस फैसले को सही बताया है. वहीं 30 फीसद लोगों ने आनंद मोहन की इस रिहाई को गलत बताया है जबकि 45 फीसद लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया है.
त्वरित सियासी सवालों पर ऑल इंडिया सर्वे सोमवार (24 अप्रैल) से बुधवार (26 अप्रैल) तक किया गया. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.
बिहार में बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई का फैसला सही या गलत?
स्रोत- सी वोटर
सही- 25%
गलत- 30%
पता नहीं- 45%
बीते मंगलवार (25 अप्रैल) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आनंद मोहन ने कहा था कि उनकी फितरत नहीं कि वह राजपूत की राजनीति करें. 100 फीसद समाज की राजनीति करते रहे हैं. आगे भी करेंगे. कहा कि उन्हें रिहा कर 2024 के लोकसभा चुनाव में लाभ लेने की कोशिश महागठबंधन नहीं करेगा. उनके समाज के लोगों को खुश कर वोट लेने की यह कवायद नहीं है.
27 अप्रैल को जेल से बाहर आ जाएंगे आनंद मोहन
बता दें कि आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में सजा पूरी कर चुके हैं. करीब 15 साल रहे जेल में रहे. बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद की सगाई के लिए पैरोल पर जेल से आए थे. आज 26 अप्रैल को सहरसा जेल में उन्होंने सरेंडर कर दिया. 27 अप्रैल को दोपहर में जेल से स्थायी तौर पर बाहर आ जाएंगे.
नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से ली गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में 'आनंद' की राजनीति! 'R' फैक्टर से 'M' को फायदा या नुकसान? | जानिए बड़ी बातें