Bihar News: बिहार में 2020 अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव कराए गए थे. पिछले तीन वर्षों में कभी एनडीए तो कभी महागठबंधन की सरकार रही और अब एकबार फिर राज्य में एनडीए की सरकार और सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हैं. अब लोकसभा चुनाव होने हैं. राज्य की जनता सीएम नीतीश कुमार के कामकाज से कितनी संतुष्ट है? इसको लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर का एक सर्वे सामने आया है जिसमें हैरान करने वाले नतीजे आए हैं. 


22 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे सीएम नीतीश कुमार के कामकाज से संतुष्ट हैं. जबकि 46 प्रतिशत लोगों का कहना है कि वे काम से असंतुष्ट हैं. वहीं, 30 प्रतिशत  लोगों ने कहा कि वे कम संतुष्ट हैं. एक प्रतिशन ने पता नहीं में जवाब दिया. 


सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट ?


बहुत ज्यादा  23%
कम  30%
असंतुष्ट  46%
पता नहीं    1%


ऐसा ही सर्वे बिहार सरकार के कामकाज को लेकर किया गया है. लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की जनता का मूड जानने की कोशिश की गई लेकिन यहां संतुष्टों से ज्यादा असंतुष्टों की संख्या नजर आई. राज्य के 27 प्रतिशत लोग ही राज्य सरकार से कामकाज से संतुष्ट दिखे. जबकि 31 प्रतिशत ने बताया कि वे कामकाज से कम संतुष्ट हैं. वहीं, 40 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे वर्तमान सरकार के कामकाज से असंतुष्ट हैं. वहीं दो प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया. 


राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट ?


बहुत ज्यादा  27%
कम     31%
असंतुष्ट   40%
पता नहीं  2%


स्रोत- सी वोटर


बिहार में 2020 में सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और सरकार बनाई. लेकिन अगस्त 2022 में उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़कर कांग्रेस और आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बनाई और दो साल के भीतर दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. हालांकि यह गठबंधन ज्यादा दिन नहीं चला और जनवरी 2024 में नीतीश कुमार की जेडीयू ने एकबाऱ फिर लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के साथ गठबंधन कर लिया. 


(डिसक्लेमर: देश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले दौर का नामांकन हो चुका है. दूसरे दौर के चुनाव के लिए नामांकन जारी है. बिहार में पहले फेज में 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. जिसके प्रचार के लिए कल प्रधानमंत्री मोदी बिहार जा रहे हैं. abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने बिहार की जनता का मूड जाना है . सर्वे में बिहार के करीब 1 हजार 300 वोटरों की राय ली गई है . 31 मार्च तक सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: बिहार को लेकर विजन पर तेजस्वी यादव का पीएम मोदी से सवाल, कहा- 'क्या कुछ अलग...'