पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों आनंद मोहन (Anand Mohan) की रिहाई की काफी चर्चा हो रही है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार (Nitish Kumar) को घेर रही है लेकिन खुलकर इसका विरोध नहीं कर रही है. बीजेपी (BJP) के नेता लालू यादव (Lalu Yadav) पर फंसाने का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी नीतीश सरकार को कमजोर बता रही है और आरजेडी नेतृत्व में सरकार चलने की बात कह रही है. वहीं, क्या बीजेपी को खुलकर आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करना चाहिए? इस मुद्दे पर जनता की राय जानने के लिए एबीपी न्यूज़ (ABP News) के लिए सी वोटर ने सर्वे (C Voter Survey) किया है.  


सी वोटर ने इस सर्वे में जनता से सवाल किया कि क्या बीजेपी को खुलकर आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करना चाहिए ? इस सवाल के हैरान करने वाले जवाब आए हैं. 29 फीसद के करीब लोगों ने कहा कि बीजेपी को खुलकर विरोध करना चाहिए. वहीं 40 फीसद लोगों ने बीजेपी को खुलकर विरोध नहीं करने की बात कही है. जबकि 31 फीसद लोगों ने 'पता नहीं' में जवाब दिया है. सर्वे के माध्यम से इस मुद्दें पर लोगों की स्पष्ट राय सामने आई है.


सी वोटर ने बिहार में त्वरित सर्वे किया है. इसमें बिहार के एक हजार 489 लोगों की राय ली गई है. इस सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5 फीसद है.


क्या बीजेपी को खुलकर आनंद मोहन की रिहाई का विरोध करना चाहिए ?
स्रोत- सी वोटर



  • हां-29%

  • नहीं-40%

  • पता नहीं-31%


नोट: abp न्यूज़ के लिए ये सर्वे सी-वोटर ने किया है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से ली गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ जिम्मेदार नहीं है.


ये भी पढ़ें: Anand Mohan Row: 'बाहुबली' की रिहाई पर चिराग पासवान ने कर दी सवालों की बौछार, नीतीश सरकार की मंशा पर कह दी ये बड़ी बात