ABP C-Voter Survey: नीतीश को लेकर किए गए मांझी के दावे को लगा झटका, सर्वे में CM के लिए लोगों ने दी ऐसी राय
C-Voter Survey: एक तरफ 2024 में लोकसभा का चुनाव है तो दूसरी ओर बिहार में जोड़-तोड़ की राजनीति अलग चल रही है. दावा किया गया है कि नीतीश कुमार के पास चार से पांच विधायक ही बचेंगे.
पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार है और कुछ दिनों तक इसमें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) भी शामिल था. कुछ दिनों पहले ही महागठबंधन से अलग हुए जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) और उनके बेटे संतोष मांझी (Santosh Manjhi) अब सरकार के खिलाफ हमलावर हैं. एक तरफ 2024 में लोकसभा का चुनाव है तो दूसरी ओर बिहार में जोड़-तोड़ की राजनीति अलग चल रही है. धीरे-धीरे जेडीयू से कई बड़े नेता अलग हो गए. आरसीपी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा ऐसे कई नाम हैं. इस बीच एक और बड़ा दावा किया गया है कि नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) के पास केवल चार से पांच विधायक बचेंगे.
किसने किया था ये दावा?
दरअसल, यह दावा 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी (Santosh Manjhi) ने कुछ दिनों पहले ही किया था. इस पर लोगों की राय जानने के लिए एबीपी ने सी वोटर (ABP C-Voter Survey) के साथ एक सर्वे कराया है. इस सर्वे के आंकड़ों को देखेंगे तो पता चलता है कि संतोष मांझी के दावे को सीधा-सीधा झटका लगा है. सर्वे में 51 प्रतिशत लोगों ने संतोष मांझी के दावे को नकार दिया है.
सी वोटर के सर्वे में ये रहा परिणाम
एबीपी ने सी वोटर के साथ बिहार की राजनीति को लेकर एक सर्वे कराया है. इसमें लोगों से सवाल पूछा गया है कि मांझी का दावा है कि जेडीयू टूट जाएगी, नीतीश के साथ 4-5 विधायक बचेंगे, क्या मांझी के इस दावे से आप सहमत हैं? इस सवाल पर लोगों ने अपना मत व्यक्त किया. परिणाम में 38 प्रतिशत लोगों ने इस पर सहमति जताई है. 51 प्रतिशत लोगों ने मांझी के दावा को नकार दिया. 11 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल पर 'पता नहीं' में जवाब दिया.
एक नजर में देखें क्या कहता है सी वोटर सर्वे
हां- 38%
नहीं- 51%
पता नहीं- 11%
देश में सियासी माहौल गर्माया हुआ है. बिहार में भी राजनीतिक उठापटक जारी है. इसको लेकर भी सी वोटर ने बिहार भर में त्वरित सर्वे किया है. बिहार में दो हजार 575 लोगों से बात की गई है. सर्वे गुरुवार (6 जुलाई) और शुक्रवार (7 जुलाई) को किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.
यह भी पढ़ें- ABP C-Voter Survey: बीजेपी के करीब नहीं आएंगे नीतीश, सर्वे में भाजपा को झटका, चुनाव से पहले चौंकाने वाला जवाब