ABP C Voter Bihar Opinion Polls: लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले एबीपी न्यूज़ के सी वोटर सर्वे में हैरान कर देने वाले ओपिनियन पोल आए हैं. पोल में जो नतीजे आए हैं उसके अनुसार इस बार एनडीए को बिहार में थोड़ा नुकसान होता दिख रहा है. 40 में से 33 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा जबकि सात सीटों पर महागठबंधन बाजी मार सकता है. इस बार लालू यादव की दो बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी मैदान में हैं. उनकी सीटों पर भी सर्वे हुआ है. सोमवार (15 अप्रैल) को जारी हुए सर्वे में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है.
मीसा भारती पाटलिपुत्र तो रोहिणी सारण से उम्मीदवार
दरअसल, मीसा भारती पाटलिपुत्र से और रोहिणी आचार्य सारण सीट से मैदान में हैं. दोनों चुनाव के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं. सी वोटर सर्वे के अनुसार इन दोनों सीटों पर एनडीए बाजी मारता दिख रहा है. सारण सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी आसानी से जीतते नजर आ रहे हैं तो वहीं पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में कांटे की टक्कर दिख रही है. हालांकि यह सीट भी बीजेपी के खाते में ही जाती दिख रही है.
सी वोटर सर्वे के अनुसार पाटलिपुत्र लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव की जीतने की पूरी संभावना है. दरअसल नए परिसीमन के बाद 2009 में पाटलिपुत्र सीट बना था और इस पर लगातार लालू परिवार चुनाव लड़ते आ रहा है. हालांकि 2009 से लेकर अब तक हर बार हार का सामना करना पड़ा है
2009 में लालू प्रसाद यादव जेडीयू के रंजन प्रसाद यादव से 23541 वोट से हारे थे. 2014 में लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती बीजेपी के रामकृपाल यादव से 40322 वोटों से हारी थीं. 2019 में मीसा भारती को 39321 वोट से हार का सामना करना पड़ा था. सर्वे के अनुसार इस बार भी मीसा भारती की जीत की संभावना कम है.
11 मार्च से 12 अप्रैल के बीच हुआ सर्वे
देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसद है.
यह भी पढ़ें- ABP Cvoter Opinion Polls 2024: बिहार की किस सीट पर NDA तो कहां I.N.D.I.A भारी? सर्वे में खुलासा