Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में रानीतिक बिसात बिछाई जा चुकी है. एक तरफ एनडीए है दूसरी तरफ महागठबंधन है. बिहार एनडीए में पांच दल साथ होकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, महागठबंधन में मुख्य चार दल साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. सभी पार्टियां जीत को लेकर दिन रात मेहनत कर रही हैं. बिहार में किसको बढ़त मिलेगा? इसको लेकर सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल कराया है. इस ओपिनियन पोल में एनडीए को बढ़त मिलता तो दिख रहा है, लेकिन कुछ सीटों की नुकसान भी हो रही है. वहीं, महागठबंधन को ज्यादा बढ़त तो नहीं मिल रहा है, लेकिन पहले के चुनाव से इस बार कुछ सीटों का फायदा जरूर हो रहा है.


सी वोटर के ओपिनियन पोल का ये है रिजल्ट


बिहार की सीटों को लेकर सी वोटर के ओपिनियन पोल में एनडीए को 33 सीट मिल रही है जबकि 'इंडिया' गठबंधन (महागठबंधन) को सात सीट मिल रही है. वहीं, इसके अलावे अन्य पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी को कोई सीट नहीं मिली रही है. इस रिजल्ट में एनडीए को कुछ सीटों पर नुकसान होते दिख रहा है और महागठबंधन को कुछ बढ़त होते दिख रहा है.


 




किसे कितनी सीट ?



  • एनडीए      33

  • 'इंडिया'     7

  • अन्य         0


नोट- देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: कभी पप्पू यादव तो कभी कन्हैया कुमार... क्या लालू नहीं चाहते तेजस्वी के सामने कोई टिके?