ABP Cvoter Bihar Opinion Polls: बिहार में एनडीए और महागठबंधन दोनों अपने-अपने जीत को लेकर दावे कर रहे हैं. इस चुनावी समर में दोनों गठबंधन प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंके हुए हैं. वहीं, बिहार के लोगों के मूड को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल कराया है. इस ओपिनियन पोल के परिणाम में वोट प्रतिशत को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. इसके परिणाम को देखकर एनडीए को खुशी मिलेगी तो महागठबंधन भी जरूर थोड़ा खुश होगा. इसके परिणाम में निश्चित एनडीए गठबंधन आगे तो महागठबंधन पीछे दिख रहा है. इसके साथ ही इनके अलावे दूसरी अन्य पार्टी और निर्दलीय को भी कुछ वोट प्रतिशत मिलता दिख रहा है.


वोट प्रतिशत को लेकर ये है ओपिनियन पोल का परिणाम


एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर के ओपिनियन पोल के परिणाम में एनडीए को 51 प्रतिशत वोट मिला है तो महागठबंधन (इंडिया) को 40 प्रतिशत वोट मिला है. इसके साथ ही दूसरी पार्टी और निर्दलीय को नौ प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है. इस परिणाम में एनडीए सबसे बड़ा गठबंधन बनकर सामने आया है तो महागठबंधन को पिछले बार से ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं. इसमें दोनों गठबंधन को फायदा मिलता दिख रहा है.


किसे कितना वोट ?



  • एनडीए- 51%

  • 'इंडिया' (महागठबंधन)- 40%

  • OTH- 9%


नोट- देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढे़ं: Yogi Adityanath News: CM योगी ने यूपी के माफिया राज से लेकर RJD तक की बखिया उधेड़ी, पहुंचे थे नवादा