पटना: चिराग पासवान (Chirag Paswan) से हाल के दिनों में केद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने दो बार मुलाकात की थी.18 जुलाई को होने वाली एनडीए (NDA) की बैठक में बीजेपी (BJP) ने चिराग पासवान को निमंत्रण भेजा है. एनडीए में शामिल होने को लेकर चिराग पासवान की चर्चा इन दिनों तेज हो गई है. इसकी भी चर्चा हो रही है कि चिराग पासवान की एनडीए में एंट्री से बीजेपी को फायदा मिलेगा या नुकसान? वहीं, इसको लेकर एबीपी ने सी वोटर (ABP Cvoter Survey) के साथ एक सर्वे कराया है. इसके नतीजे ने सब कुछ क्लियर कर दिया है. परिणाम बीजेपी के फेवर में दिख रहा है.


सर्वे का परिणाम जानें


एबीपी ने सी वोटर के साथ चिराग पासवान को लेकर एक सर्वे कराया है. इसमें लोगों से पूछा गया कि चिराग पासवान के एनडीए में आने से बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान? इस सर्वे के सवाल पर लोगों ने अपनी राय व्यक्त की है. सर्वे के परिणाम के अनुसार 50 फीसद लोगों ने कहा कि चिराग की एनडीए में शामिल होने से बीजेपी को लाभ मिलेगा. 37 फीसद लोगों ने माना है कि बीजेपी को नुकसान होगा. वहीं, 13 फीसद लोगों ने कहा कि इस संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं है.


चिराग पासवान के एनडीए में आने से बीजेपी को फायदा या नुकसान?, स्रोत- सी वोटर



  • फायदा-50

  • नुकसान-37

  • पता नहीं-13


लोकसभा चुनाव को लेकर देश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. बिहार में इसका खास असर देखने को मिल रहा है. बिहार की राजनीति से ही संबंधित सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. सर्वे में 4 हजार 29 लोगों से बात की गई है. सर्वे पिछले हफ्ते किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ये भी पढ़ें: Anant Singh: 'यही दिन देखने के लिए RJD....',मोकामा MLA नीलम देवी के नाम से पोस्ट सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल