ABP Cvoter Survey: क्या नीतीश कुमार NDA में वापस आना चाहिए? सर्वे के आंकड़ों ने किया हैरान
ABP Cvoter Survey on Nitish Kumar: बिहार के सीएम नीतीश कुमार क्या एनडीए में वापसी कर सकते हैं? इसको लेकर एबीपी के लिए सीवोटर ने एक त्वरित सर्वे कराया है. नीतीश की पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) की लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में वापसी को लेकर सियासी बयानबाजी सामने आ रही है. ललन सिंह (Lalan Singh) के जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलें हैं जिन्होंने एनडीए से जेडीयू के बाहर निकलने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उधर, नीतीश के मंत्री यह दावा कर चुके हैं कि महागठबंधन अटूट है और कोई ताकत इसे तोड़ नहीं सकती, लेकिन बिहार की जनता क्या सोचती है, इसको लेकर एबीपी के लिए सीवोटर ने त्वरित सर्वे किया है.
सर्वे का पहला सवाल यह था कि क्या नीतीश कुमार को एनडीए में वापस आना चाहिए? इस सवाल के जवाब में 53 फीसदी ने कहां कि नहीं उन्हें एनडीए का हिस्सा नहीं बनना चाहिए. जबकि 32 फीसदी ने कहा कि उन्हें एनडीए में वापसी करनी चाहिए. जबकि 15 फीसदी ने 'पता नहीं' में जवाब दिया.
क्या नीतीश को एनडीए में वापस आना चाहिए?
हां-32 फीसदी
नहीं-53 फीसदी
पता नहीं-15 फीसदी
नीतीश एनडीए में लौटते हैं तो बीजेपी को फायदा या नुकसान?
फायदा-39 फीसदी
नुकसान-45 फीसदी
पता नहीं-16 फीसदी
नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी इंडिया गठंबधन तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में अगर वह खुद सत्तारूढ़ एनडीए का हिस्सा बन जाते हैं तो क्या इससे बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान? इस सवाल पर 45 फीसदी ने कहा कि बीजेपी को नुकसान होगा, 39 फीसदी मानते हैं कि फायदा होगा. जबकि सर्वे में हिस्सा ले रहे 16 फीसदी लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया.
(Disclaimer: बिहार की राजनीति में इन दिनों हलचल तेज हो गई है. दरअसल, जिस पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन तैयार करने में बड़ी भूमिका अदा की, अब उसके ही एनडीए में शामिल होने को लेकर कयास शुरू हो गई हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के हटाए जाने की चर्चा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार ने मन बना लिया है. क्या वह एनडीए में वापस जा रहे हैं. दरअसल, ललन सिंह एनडीए से जेडीयू का रिश्ता तोड़ने के सूत्रधार रहे हैं. इन सभी चर्चा के बीच एबीपी के लिए सीवोटर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर त्वरित सर्वे किया है. यह सर्वे बिहार के दो हजार से अधिक वोटरों के बीच किया गया है.)
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Murder: मुजफ्फरपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने की आगजनी, भारी संख्या में पुलिस तैनात