छपरा: बिहार के छपरा के परसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय ने रविवार को परसा स्थित घर में एबीपी न्यूज से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. वहीं, तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने के वादे पर कहा कि 10 लाख नौकरी देने में सरकार सड़क पर आ जाएगी, फिलहाल हमारे पास उतने संसाधन नहीं हैं.
नीतीश कुमार और लालू यादव के शासनकाल में बहुत अंतर
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय ने कहा कि पिछले 15 सालों में नीतीश सरकार ने अच्छा काम किया है. नीतीश कुमार ने बिहार में कानून व्यवस्था को सुधारने का काम किया हैं. नीतीश कुमार और लालू यादव के शासनकाल जमीन आसमान का अंतर है. उस समय बिजली और सड़क की स्थिति बदहाल थी. कानून व्यवस्था के बारे में सर्वविदित है कि क्या-क्या होता था. उन्होंने कहा कि, " मेरे परसा क्षेत्र में ही लोग क्या 4-5 बजे के बाद पुलिस भी कहने लगती थी कि सर अब ज्यादा देर रहना उचित नहीं हैं. आज लोग राहत महसूस करते हैं.
राजद छोड़ने के संबंध में चंद्रिका राय में कहा कि मैं आरजेडी में कुछ कारणों से था. लेकिन जब वहां लगा कि पार्टी में अब नहीं रहा जा सकता हैं, तो मैंने पार्टी छोड़ दी. वहां जो विश्वासघात और गद्दारी करने वाले लोग हैं, उन्हीं को मान-सम्मान देने का काम किया जा रहा था और ये बर्दाश्त के बाहर की बात है.
तेज प्रताप यादव को बताया भगोड़ा
वहीं, तेज प्रताप यादव को भगोड़ा बताते हर चन्द्रिका राय ने कहा कि सीट छोड़ कर भागना उसे पड़ता है पड़ता है जिसने काम नहीं किया हो, काम करने वाला भला क्यों भागेगा? उन्होंने कभी महुआ के जनता की चिंता नहीं की , कोई काम नहीं किया. इस बार अगर जीत गए तो हसनपुर का भी वही हाल बना देंगे.
उन्होंने कहा, " तेज प्रताप यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान राजद के सारे ऑफिसियल कैंडिडेट का लालू-राबड़ी मंच बना कर खुलेआम विरोध करने का काम किया है. लेकिन ऐसे विश्वासघाती और गद्दार लोगों को पार्टी निकालने के बजाय पार्टी सम्मानित करे, तो ऐसी पार्टी में रहना संभव नहीं था. कई और कारण थे, मगर ये मुख्य मुद्दा था.
तेजस्वी पर जमकर साधा निशाना
तेजस्वी के 10 लाख नौकरी देने के वादे पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी 10 लाख नौकरी देने की बात करते हुए पूरा बिहार घूम रहे हैं. ऐसे में हम समझते हैं कि अगर वो थोड़ा पढ़े-लिखे होते तो उन्हें समझ आता. 10 लाख नौकरी देने में कितना पैसा लगेगा उनको अंदाजा भी है? बिहार सरकार रोड पर आ जाएगी. इतना संसाधन फिलहाल बिहार सरकार के पास नहीं है. ये बेतुकी बाते हैं कि 10 लाख दे देंगे. अब मैं कहूं कि मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिए, मैं पहले दिन ही 11 लाख नौकरी दे दूंगा, तो क्या मुझे मुख्यमंत्री बना दीजिएगा?
ऐश्वर्या राय के संबंध में कही यह बात
ऐश्वर्या राय की राजनीति में इंट्री के सवाल पर उन्होंने कहा, फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं हैं. मेरी बेटी एक बेटी की हैसियत से मेरे लिए वोट मांगने जा रही है. बिहार में विकास बनाम विनाश मुद्दा है. झूठे वादों से विनाश, झूठ और फरेब की जीत कभी नहीं होती हैं. हवाई फायरिंग करने से कोई मरता नहीं हैं. ये बिल्कुल गलत बाते हैं जो लोगों को भरमाने के लिए की जा है और दिमाग जिसको नहीं होता है, वही इस तरह की बात करते हैं.