ABP Cvoter Opinion Polls: बिहार की राजनीति में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता के रूप में पहचान रखने वाले गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) वर्तमान में बेगूसराय सीट से सांसद हैं. क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में वह अपनी सीट बचा पाएंगे? एबीपी न्यूज़ के सी वोटर सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे आए हैं. वीवीआईपी सीटों को लेकर मंगलवार (26 दिसंबर) की शाम जारी पोल के नतीजों में यह बात सामने आई है कि ठीक-ठीक वोटों से जीत जाएंगे. सर्वे में उन्हें ऑरेंज कैटेगरी में रखा गया है.
2019 में क्या थी गिरिराज सिंह की स्थिति?
बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख के करीब मतदाता हैं. साल 2019 में 12 लाख 17 हजार के करीब वोटिंग हुई थी. गिरिराज सिंह को 692193 मत प्राप्त हुए थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जेएनयू छात्रसंघ के नेता और सीपीआई के प्रत्याशी रहे कन्हैया कुमार को मात्र 269976 ही वोट मिले थे. गिरिराज सिंह 422217 वोट से चुनाव जीते थे. तीसरे नंबर पर आरजेडी के तनवीर हसन रहे. उन्हें महज एक लाख 97 हजार वोट मिले थे.
बेगूसराय सीट पर कांग्रेस का रहा है दबदबा
बात अगर बेगूसराय लोकसभा सीट की करें तो इस पर पूर्व से कांग्रेस का दबदबा रहा है. 1952 से लेकर अब तक यहां कांग्रेस ने 9 बार चुनाव जीता है. सीपीआई दो बार चुनाव जीत चुकी है लेकिन 2004 से लगातार यहां एनडीए के प्रत्याशी ही चुनाव जीत रहे हैं. इनमें 2004 में जेडीयू से ललन सिंह और 2009 में जेडीयू से मोनाजिर हसन ने जीत दर्ज किया था. 2014 से लगातार इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2014 में भोला सिंह बीजेपी से चुनाव जीते थे. 2019 में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व में गिरिराज सिंह को मौका दिया था. हालांकि गिरिराज सिंह बेगूसराय से चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक नहीं थे और उस वक्त काफी चर्चा थी कि कन्हैया कुमार युवा चेहरा हैं और युवाओं के जुझारू नेता हैं. काफी लहर बन गई थी कि कन्हैया कुमार बेगूसराय सीट को निकाल लेंगे लेकिन चुनाव परिणाम चौंकाने वाला आया था. 4 लाख वोट से कन्हैया कुमार हार गए थे.
बता दें कि बेगूसराय में सबसे ज्यादा भूमिहार जाति के वोटर हैं. करीब पांच लाख से ज्यादा यहां भूमिहार वोटर हैं तो ढाई लाख के करीब मुस्लिम मतदाता हैं. दो लाख से अधिक कुर्मी-कुशवाहा वोटर हैं. बेगूसराय में डेढ़ लाख के करीब यादव मतदाता भी हैं. इसके अलावा ब्राह्मण, राजपूत और कायस्थ का भी वोट इस लोकसभा क्षेत्र में अहम है.
यह भी पढ़ें- ABP Cvoter Opinion Poll: 'येलो जोन' में अटके PM मोदी के 5 सांसद, लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान हारेंगे या जीतेंगे?