पटना: 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नाराजगी की बात सामने आई थी. इसके साथ ही नीतीश कुमार के तेवर भी बदले-बदले से लग रहे हैं. वहीं, एबीपी न्यूज़ (Abp News) को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार और कांग्रेस समेत 'इंडिया' गठबंधन के बड़े नेताओं की कल यानी 3 दिसंबर को जूम एप्प पर बात होगी. 'इंडिया' गठबंधन में नीतीश की अहम भूमिका को  देखते हुए कांग्रेस के बड़े नेता संयोजक बनाने का प्रस्ताव दे सकते हैं.


हालांकि नीतीश के बेहद करीबी और राज्य के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि संयोजक पद के लिए अंतिम निर्णय नीतीश कुमार लेंगे.


मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता होंगे


एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने नीतीश की अहम भूमिका को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से सहमति भी ले ली है. शरद पवार और उद्धव ठाकरे से भी बात हो चुकी है. दक्षिण भारत के दलों और लेफ्ट पार्टी के नेताओं से भी बात लगभग हो चुकी है. जानकारी के अनुसार जूम एप्प पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता होंगे. 'इंडिया' गठबंधन के प्रमुख दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी जुड़ सकते हैं.


नीतीश के बदले हुए हैं तेवर


बता दें कि सीएम नीतीश एक्शन के मूड में हैं. हाल ही में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद नीतीश कुमार एक बार फिर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं. नीतीश के बदले हुए तेवर को देखते हुए कहा जा रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. कुछ दिन पहले सीएम आवास तेजस्वी यादव पहुंचे थे. दोनों को नेताओं के बीच लगभग 30 से 40 मिनट बातचीत हुई थी. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फोन पर सीएम नीतीश से बात की थी. वहीं, इन सब को देखते हुए कांग्रेस सीएम नीतीश को लेकर कुछ बड़ा फैसला ले सकती है.


ये भी पढ़ें: JDU Statement: I.N.D.I.A को लेकर JDU का बदला सुर, संजय सिंह साफ बोले- नीतीश से काबिल दूसरा कोई नहीं, अब बहुत देरी हो गई