पटना: बिहार में जहरीली शराब से मौत से छपरा के कई घरों में मातम पसरा है. बिहार सरकार बहुत कुछ दावे कर रही है. जमीनी स्तर पर सच्चाई जानने के लिए जब एबीपी न्यूज़ ने स्टिंग ऑपरेशन किया तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. एबीपी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन को देखने के बाद बिहार सरकार की नींद उड़ जाएगी. खुफिया कैमरे में कैद हुए आरजेडी के एमएलसी रामबली सिंह ने न सिर्फ नीतीश कुमार की बखिया उधेड़ी बल्कि तेजस्वी यादव को भी नहीं छोड़ा.


एमएलसी रामबली सिंह ने कहा कि जहरीली शराब के मुद्दे पर हमलोग कुछ इसलिए खुलकर नहीं बोल सकते हैं क्योंकि सरकार में हैं. सत्य को भी रखना हमलोगों को लाजमी है क्योंकि जनता के बीच में हैं. हमने तो पहले ही एक बार कहा था कि शराब उसी तरह है जैसे भगवान हैं. भगवान दिखते नहीं हैं कहीं लेकिन होते हर जगह हैं. जहां फोन करिए डिलीवरी सिस्टम है, मिल जाएगा. बात ये है कि शराब की डिलीवरी के व्यापार में एक माफिया का तंत्र विकसित कर गया है बिहार में. उसमें बहुत बड़े-बड़े लोग शामिल हैं. पैसे वाले लोग. उसका शिकार गरीब लोग हो रहे हैं. पता नहीं मांझी जी इस पर चुप क्यों हैं. पहले वो खूब बोलते थे.






बताया कैसे बनाई जा रही बिहार में शराब


रामबली सिंह ने यह भी बताया कि आज बिहार में बंदी के बाद भी कैसे शराब बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले शराब का पाउच मिलता था. उस पर एक्साइज की मुहर लगती थी. सील से पता चलता था कि हमने इसे बनाया है और बेच रहे हैं. अब तो कुछ है नहीं है सब नकली है. पहले शराब बनने में वक्त लगता था. उसका प्रोसेस होता था. आज माफिया को क्या चाहिए कि आज शराब बनाई और कल से पैसा आने लगे. इसके लिए कई तरह के केमिकल मिलाए जा रहे हैं.


'नीतीश कुमार के सामने कोई पार्टी नहीं बोलती'


स्टिंग ऑपरेशन के दौरान इतना सुनने के बाद जब रिपोर्टर ने सवाल किया कि इतना कुछ है सरकार की जानकारी में तो एक्शन क्यों नहीं लेते हैं? इस पर रामबली सिंह ने कहा कि सरकार को समीक्षा करना चाहिए. हमारे मुख्यमंत्री जी इसको जिद बनाए हुए हैं यह ठीक नहीं है. नीतीश कुमार के सामने कोई पार्टी नहीं बोलती है. सात पार्टियों का गठबंधन हो गया. तेजस्वी यादव को भी बोलने की हिम्मत नहीं है तो हमलोग तो छोटे जीव हैं. हमारी पार्टी के बड़े जीव तेजस्वी यादव हैं. सबको पता है कि शराब नीति फेल्योर है. गरीबों का नुकसान हो रहा है. कितने लोग जेलों के अंदर बंद हैं.


तेजस्वी पीते हैं दारू...


इसी दौरान रामबली सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का बस चले तो दारू एक दिन में चालू करवा दें. तेजस्वी यादव खुद दारू पीते हैं. वो क्यों नहीं चाहेंगे कि दारू चालू हो? एक सवाल पर कि क्या तेजस्वी यादव पीते हैं? इस पर रामबली सिंह ने कहा कि आधे से ज्यादा मंत्री और विधायक पीते हैं. आधे से ज्यादा अफसर पीते हैं. कुछ लोगों को तो नशा है वो बिना पिए नहीं रह सकता है. सच यही है कि लोग दारू पी रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar: उपेंद्र कुशवाहा ने जनता पर फोड़ा शराबबंदी का ठीकरा, कहा- लोगों की जवाबदेही है कि सरकार की मदद करें