पटना: एबीपी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) के बाद बिहार सरकार (Bihar Government) के शराबबंदी कानून की पोल खुल गई है. स्टिंग में आरजेडी के एमएलसी रामबली सिंह (Rambali Singh) ने बयान दिया था कि तेजस्वी यादव खुद दारू पीते हैं. इस बयान से हड़कंप मचा है. आरजेडी और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू सफाई देने में लगी है. तेजस्वी पर आरोप लगने के बाद इसको लेकर आरजेडी ने जवाब दिया है. बुधवार को आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने इस पर बयान दिया.


शक्ति यादव ने कहा कि हम लंबे से तेजस्वी के साथ हैं. हमने कभी उनको नशा करते नहीं देखा. बीजेपी के बड़े से छोटे नेता शराब पीते हैं. क्या उनको गिरफ्तार किया जाएगा? गुजरात में जहरीली शराब से लोग मरे. क्या गुजरात सीएम, पीएम पर कार्रवाई होगी, गिरफ्तारी होगी? एबीपी न्यूज़ के स्टिंग में आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह गांजा पिए हुए थे. नशा में वह बोल दिए कि तेजस्वी शराब पीते हैं.


यह सब बेकार की बात: जमा खान


वहीं जेडीयू कोटे से मंत्री जमा खान ने कहा कि कोई कह देगा कि जमा खान शराब पीता है तो क्या इसको सच मान लिया जाएगा? रामबली ने कहा कि तेजस्वी शराब पीते हैं तो इसका मतलब यह थोड़ी हुआ की तेजस्वी सच में पीते हैं. यह सब बेकार बात है. बिहार में शराबबंदी के पक्ष में पूरी जनता है. महिलाएं सबसे ज्यादा खुश हैं. कुछ लोग शराब का कारोबार कर रहे हैं तो कार्रवाई भी हो रही है. मीडिया को बिहार के विकास के बारे में दिखाना चाहिए.


वहीं सीपीआईएमएल विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि रामबली सिंह ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है. वह इससे सहमत नहीं हैं. तेजस्वी को उनके बयान पर संज्ञान लेना चाहिए और रामबली सिंह पर कार्रवाई करनी चाहिए.


बीजेपी ने की तेजस्वी की गिरफ्तारी की मांग


बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि एबीपी न्यूज़ के स्टिंग 'ऑपरेशन यमराज' में आरजेडी एमएलसी रामबली सिंह ने कहा है कि तेजस्वी शराब पीते हैं. नीतीश कुमार में हिम्मत और हैसियत है तो 24 घंटे में तेजस्वी को शराब माफिया घोषित कर गिरफ्तार कराएं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मेन गेट पर लगा ताला तो विधानसभा परिसर में पीछे के रास्ते से घुसी बीजेपी, मुआवजे की मांग पर अड़ी