ABP Positive Story: 85 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, कहा- हर बीमारी से लड़ाई संभव
महिला के बेटे रंजीत कुमार ने बताया कि दो सप्ताह पहले उनकी मां कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थी. उन्होंने बताया कि उनकी मां पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रही थी. ऐसे में कोरोना के कारण उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था.
![ABP Positive Story: 85 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, कहा- हर बीमारी से लड़ाई संभव ABP Positive Story: 85-year-old woman beats Corona, says- fight against every disease possible ann ABP Positive Story: 85 साल की महिला ने दी कोरोना को मात, कहा- हर बीमारी से लड़ाई संभव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/7a59052c292230b565d066f87235018b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबाद: कोरोना काल में संक्रमण की चपेट में आकर लोगों के मरने का सिलसिला जारी है. हालांकि, कई लोग ऐसे भी हैं, जो कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग जीत रहे हैं. ऐसे ही महिला हैं सबुजा देवी. बिहार के जहानाबाद जिले के घोषी प्रखंड के कैरवा गांव की रहने सबुजा देवी ने 85 साल की उम्र में कोरोना को मात देकर मिशाल पेश की है. परिजनों के सहयोग, देखभाल और अपने मजबूत हौंसले के कारण कोरोना पर विजय पाने वाली सबुजा कहती हैं कि अगर हौसले मज़बूत हों और अपनों का साथ हो तो हर बीमारी को मात दी जा सकती है.
सबुजा देवी ने नहीं मानी हार
बता दें कि सबुजा देवी बीते दिनों उम्र के अंतिम पड़ाव में कोरोना संक्रमित हो गई थीं. इसके बावजूद वे डरी नहीं. कई दिनों तक मेडिकल ऑक्सीजन के सहारे सांस लेने के बावजूद उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया. वहीं, परिजन भी उनकी देख भाल में जुटे रहे. परिजनों और डॉक्टरों की देखभाल का ये परिणाम हुआ कि बुजुर्ग महिला ने कोरोना को मात दे दिया.
कई बीमारियों से ग्रसित थी महिला
इस संबंध में महिला के बेटे रंजीत कुमार ने बताया कि दो सप्ताह पहले उनकी मां कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थी. उन्होंने बताया कि उनकी मां पहले से ही कई बीमारियों से जूझ रही थी. ऐसे में कोरोना के कारण उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था. संक्रमण का पता चलते ही, उन्होंने अपनी मां को अलग कमरे में क्वारंटाइन कर, सरकारी डॉक्टरों की सलाह से दवा खिलाना शुरू कर दिया.
उन्होंने बताया कि तबीयत ज्यादा खराब होने के बावजूद उनकी मां ने हिम्मत नहीं हारी और घर के अन्य सदस्यों को भी परेशान न होने की हिदायत देती रही. ऐसे में सही इलाज की वजह से वो अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गई हैं. उनके स्वस्थ हो जाने से पूरा परिवार खुश है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: जंगली हाथियों के उत्पात पर पर्यावरण मंत्री गंभीर, विभाग से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
बेटे की जान बचाने के लिए बूढ़ी मां खुद ऑक्सीजन सिलेंडर ढोने को मजबूर, वार्ड बॉय मांगते हैं पैसे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)