पटनाः कोरोना संक्रमण के इस दौर में अगर मदद करने वाले लोगों के नाम को अंगुली पर गिना जाए तो एक्टर सोनू सूद का नाम पहले आएगा. राजधानी पटना से सटे दानापुर के रहने वाले सुधांशु ने एक्टर सोनू सूद को आदर्श मानकर कोरोना में लोगों की मदद करने के लिए उतर गए हैं. उनकी कोशिश है कि कोई व्यक्ति इस महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन में भूखा ना सोए.
दानापुर के पंचशील नगर स्थित एक सामाजिक संस्था यूथ फाउंडेशन पांच मई से हुए लॉकडाउन के बाद हर दिन गरीब और भूखे लोगों को खाना खिला रहा है. यही नहीं बल्कि हर दिन अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं. इस संस्था से जुड़ी एक महिला सरोज देवी यहां हर दिन खाना बनाती हैं.
सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले लड़के भी जुड़े
संस्था से जुड़े सदस्य अरुण कुमार, कुंदन कुमार और राकेश कुमार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. ये सभी हर दिन सुबह 11 बजे से खाना बनाने में जुट जाते हैं. उसके बाद खाना पैक करके उसे बांटने के लिए निकल पड़ते हैं. पटना की सड़कों पर मिले रिक्शावाले या फेरीवालों को भोजन करवाते हैं. इसके बाद फिर स्लम बस्तियों में जाकर गरीबों के बीच खाना वितरण करते हैं.
सोनू सूद को अपना आदर्श मानने वाले सुधांशु शील ने कहा कि वह गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. नौकरी के दौरान उनके पिता की तबीयत बिगड़ी और हार्ट अटैक से जुलाई 2020 में मौत हो गई. पिता की मौत के बाद उन्होंने नोकरी छोड़ दी और वे दानापुर आकर सामाजिक कार्य में जुट गए हैं.
सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ रहे हैं लोग
पेट भरो पटना के द्वारा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप के माध्यम से बहुत सारे लोग हर रोज इस संस्था से जुड़ रहे हैं. लोगों के सहयोग से हर दिन भूखे लोगों को अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाकर दिए जा रहे हैं. लोग इनके इस नेक काम की खूब सराहना कर रहे हैं.
(स्टोरीः अभय राज)
यह भी पढ़ें-
बिहारः न्यूड तस्वीर से ब्लैकमेल कर रहा कलयुगी मामा, पीड़िता के पति ने कहा- अब साथ नहीं रहूंगा
बिहारः फाइनेंस कंपनी के कर्मी को लूटने वाले 5 दिन के अंदर किए गए गिरफ्तार, लूट की कुछ राशि भी बरामद