Monazir Hasan On Prashant Kishor: जनसुराज की कोर कमेटी से इस्तीफा दे चुके पूर्व सांसद मोनाजिर हसन (Monazir Hasan) ने जनसुराज पार्टी पर कई आरोप लगाए हैं. मंगलवार को एबीपी न्यूज से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर इंटरनल डेमोक्रेसी नजर नहीं आती.  प्रशांत किशोर ने 151 लोगों की कोर कमेटी बनाई और हम लोगों को उसमें शामिल कर दिया. दुनिया की किसी भी पार्टी में 151 लोगों की कोर कमेटी नहीं होती. हमको अगर प्रशांत किशोर सम्मान नहीं दे सकते तो उनको अपमान करने का भी अधिकार किसी ने नहीं दिया है.  


सम्मान को झटका लगा- मोनाजिर हसन


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनसुराज के अंदर सम्मान को झटका लग रहा था. हमने कोर कमेटी से इस्तीफा दिया है अगर पार्टी ठीक ढंग से काम करेगी पार्टी के अंदर डेमोक्रेसी रहेगा पार्टी के अंदर जो IPAC की बपौती है, अगर उसको समाप्त करेंगे तो हम उनके साथ आगे काम करेंगे. मोनाजिर हसन से जब पूछा गया कि अल्पसंख्यक समाज क्या वाकई प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के साथ जुड़ रहा था,  इस पर उन्होंने कहा कि जब मैं आया मेरे साथ डॉक्टर एजाज अली आए, अफाक रहमान जैसे लोग पार्टी से जुड़े. ऐसे लोगों को प्रशांत किशोर ने पार्टी में लाया फिर सभी को अपमानित किया. 


क्या पार्टी के अंदर अल्पसंख्यक समाज की अवहेलना की जा रही थी, इस पर उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर साफ कहते हैं कि उन्हें अलसंख्यक का वोट नहीं चाहिए, लेकिन वो दावा भी करते हैं कि वोट दीजिए या ना दीजिए जीतेंगे हम ही.  आप अल्पसंख्यक समाज को तरजीह नहीं देंगे तो रिजल्ट चार सीटों के उपचुनाव में सामने आ गया है. मोनाजिर हसन ने कहा कि अगर प्रशांत किशोर का यही हाल रहा तो 2025 विधानसभा में जीरो पर उनकी पार्टी सिमट जाएगी. 


मनोज भारती पर क्या बोले मोनाजिर हसन?


पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती पर जब सवाल पूछा गया तो मोनाजिर हसन ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती तो पार्टी में 'बेचारे' आदमी बनकर रह गए हैं. मनोज भारती को IPAC वाले लोग जो कहते हैं, वही वह बोलते हैं. अपने आगे के सियागसी रणनीति पर मोनाजिर हसन ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनका दावा है कि अगर प्रशांत किशोर ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं लाया तो आगे जनसुरज के साथ काम नहीं करेंगे.


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: क्यों बदलना पड़ा सीएम को अपनी यात्रा का नाम? RJD ने बताई वजह तो JDU ने कहा- इनको समझ ही नहीं