नालंदा: बिहारशरीफ मुख्यालय के अस्पताल चौक स्थित इनकम टैक्स कार्यालय में गुरुवार (17 अगस्त) की देर रात तक एसीबी की टीम ने छापेमारी की. कार्यालय में जब एक-एक कर करीब दस लोग इनकम टैक्स कार्यालय में अचानक दाखिल हुए तो उस समय अफरातफरी मच गई. इनकम टैक्स विभाग में तैनात गार्ड को बिना कुछ बताए सीधे ये लोग आईटीओ के चैंबर में प्रवेश कर गए. बाद में पता चला की एसीबी की टीम छापेमारी करने पहुंची है.


अधिकारी ले रहा था 10 हजार रुपये घूस


वहीं इस कार्यालय के कर्मियों को जैसे ही भनक लगी कि एसीबी की टीम है तो कर्मी कार्यालय से बाहर निकल गए. टीम के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के एकंगरसराय के विजेंद्र प्रसाद के द्वारा घूस मांगने के मामले में शिकायत की गई थी. इसी शिकायत पर एसीबी की टीम बिहारशरीफ पहुंची. शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने इनकम टैक्स कार्यालय में पदस्थापित आईटीओ धर्मेंद्र कुमार को रंगे हाथों दस हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया.


छह से सात घंटे तक छापेमारी करती रही टीम


एसीबी की टीम शाम में पहुंची थी. जिस समय टीम के अधिकारी ऑफिस पहुंचे थे उस समय शिकायतकर्ता आईटीओ के चैंबर में ही मौजूद था. हालांकि कैमरे पर बोलने से टीम के अधिकारी ने परहेज किया है. एसीबी की टीम लगभग छह से सात घंटे तक इनकम टैक्स कार्यलाय में रही. वहीं इस दौरान आईटीओ धर्मेंद्र कुमार के कई दस्तावेज एवं कंप्यूटर को खंगाला गया. एसीबी की टीम आईटीओ धर्मेंद्र कुमार और शिकायतकर्ता विजेंद्र कुमार दोनों को अपने साथ लेकर पटना चली गई.


इस मामले में लहेरी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घूस लेने की शिकायत पर एसीबी की टीम ने इनकम टैक्स कार्यालय में छापेमारी की है. टीम को शिकायत मिली थी. इसी शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम बिहार शरीफ पहुंची थी.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: आज लोकसभा के चुनाव हुए तो बिहार में NDA या I.N.D.I.A? सर्वे में जनता की राय ने चौंकाया