बांका: जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चियां और एक युवक शामिल है. पहली घटना शंभूगंज थाना क्षेत्र के बड़ी महिसौथा गांव की है. यहां तालाब में नहाने के दौरान दो बच्चियां डूब गईं. वहीं, दूसरी घटना बौसी प्रखंड के झपनियां गांव की है जहां नहाने के क्रम में एक युवक डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई.


महिसौथा निवासी पप्पू साह धान की खेती करने के लिए गांव के पश्चिम बहियार गए हुए थे. दोपहर में पप्पू साह की पत्नी बिजली देवी ने बेटी करिश्मा कुमारी को नाश्ता लेकर बहियार भेज दिया. इधर करिश्मा अपनी सहेली वर्षा कुमारी को लेकर पिता को नाश्ता पहुंचाने बहियार चली गई. लौटने के क्रम में गर्मी के कारण दोनों सहेलियां वेदानंद तालाब में स्नान करने लगीं. नहाने के क्रम में करिश्मा डूबने लगी यह देख बचाने पहुंची वर्षा भी करिश्मा के साथ डूब गई.


पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव को भेजा सदर अस्पताल


दोनों को डूबते देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद बहियार में काम कर रहे अन्य किसान दौड़कर पहुंचे. दो घंटे तक मशक्कत के बाद दोनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला गया. इसके बाद किसी ग्रामीण ने घटना की सूचना सीओ और थाने को दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया.


घटना के संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है. हल्का कर्मचारी से जांच रिपोर्ट तैयार कर आपदा से मिलने वाली लाभ की अनुशंसा की जा रही है. पप्पू साह के पांच संतानों में करिश्मा तीसरे नंबर पर थी जिसकी उम्र दस वर्ष थी. वहीं गुड्डू साह की दो पुत्री में वर्षा कुमारी सबसे बड़ी थी और वह नौ साल की थी.


झपनियां गांव में भी नहाने के दौरान युवक डूबा


वहीं, दूसरी घटना जिले के बौसी प्रखंड के झपनियां गांव की है जहां शनिवार दोपहर में तालाब में स्नान करने के दौरान एक युवक डूब गया. युवक की पहचान 18 वर्षीय गिरधारी यादव के रूप में की गई है. युवक गांव के समीप तालाब में स्नान करने गया था. इसी क्रम में डूबकर मौत हो गई है.


स्थानीय लोगों ने युवक को तालाब से निकालकर रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर रुपम कुमारी ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. बौंसी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. घटना के बाद पिता ज्योतिष यादव, मां और छोटे भाई भोली कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है.


(बांका से कुमुद रंजन राव)


यह भी पढ़ें-


पटनाः बिहटा में डकैती के दौरान वृद्ध की गोली मारकर हत्या, पत्नी को कमरे में कर दिया था बंद


बिहारः CM नीतीश कुमार ने पुराने दिनों को किया याद, 17 साल बाद बताई 2004 में क्यों टूटा था दिल