दरभंगाः चुनाव के दौरान मंच का पर ज्यादा लोगों के चढ़ने से मंच कभी-कभी टूटते हुए हमने अक्सर देखा है. ऐसा ही हादसा बिहार के जाले में महागठबंधन के उम्मीदवार मशकूर उस्मानी साथ हुआ और उनका मंच ढह गया. दिलचस्प बात यह है कि यह घटना तब घटी जब वे मंच से उठाने-गिराने की बातें कर रहे थे. जिन्ना फोटो विवाद में घिरे मशकूर उस्मानी दरभंगा के जाले विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं.


उस्मानी, जाले के दोघड़ा में अपनी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान मंच पर अत्यधिक समर्थकों के चढ़ने से मंच टूट गया. यह घटना 3 दिन पहले की है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस्मानी अपनी सभा को संबोधित करते हुये बोल रहे थे कि ''लोग जानते हैं कि लोकतंत्र में कब किसको ऊपर उठाना है और कब गिरा देना है.'' ज्यों ही उस्मानी ने गिराने की बात कही, उसी दौरान मंच टूट गया और उस्मानी धड़ाम से गिर पड़े.


 


जिन्ना की फोटो को लेकर विवादों में रहे उस्मानी
उस्मानी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) छात्रसंघ रह चुके हैं. उसी दौरान 2018 में अलीगढ़ से तत्कालीन बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने छात्रसंघ के कार्यालय से जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग की थी. तब बीजेपी ने उस्मानी पर जिन्ना की तस्वीर हटाए जाने का विरोध करने का आरोप लगाया था.


उस्मानी पिछले साल सीएए-एनआरसी, भारतीय नागरिकता अधिनियम के विरोध से भी चर्चा में आये थे. ट्विटर ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की आलोचना करने की वजह से उनके आधिकारिक अकाउंट को निलंबित भी कर दिया था.


यह भी पढ़ें-


अमेरिकी चुनाव के पांच बड़े मुद्दे क्या हैं? बिहार चुनाव की तरह बाइडेन का एक वादा बीजेपी जैसा


अभिनंदन पर खुलासे के बाद नड्डा का राहुल पर हमला, कहा- ‘शहजादे’ को सेना और सरकार पर विश्वास नही