गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में एकतरफा प्यार में सनकी एक युवक ने आधी रात को छत के सहारे युवती के कमरे में घुसकर उस पर तेजाफ फेंक दिया. इस घटना में युवती का चेहरा और आधा शरीर बुरी तरह से झुलस गया है. उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. एसपी आनंद कुमार ने जांच और कार्रवाई के लिए एसआइटी का गठन किया है.


घटना गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के कररिया ठकुराई गांव की है, जहां शनिवार 7 मई की रात को युवती घर में सो रही थी. तभी एक युवती पर तेजाब फेंक कर उसे जख्मी कर दिया गया. तेजाब से युवती का चेहरा और आधा शरीर बुरी तरह से झुलस गया है. उसके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बगल कमरे में सो रहे परिजनों में आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.


ये भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल में 4 साल की मासूम के साथ शिक्षक ने किया रेप, बार-बार बच्ची को डराकर कई दिनों से कर रहा था ये काम
 
9 जून को होने वाली थी शादी


बताया जा रहा है कि तेजाब पीड़ित युवती दुल्हन बनने वाली थी. अगले माह 9 जून को उसकी शादी होने वाली थी, जिसकी घर पर व्यापक तैयारी चल रही थी. मंगल गीत गाए जा रहे थे. घर की रंगाई हो रही थी. उधर, एकतरफा प्यार में सनकी युवक उसकी जिंदगी बर्बाद करने की साजिश रच रहा था.


घटना के बाद से दहशत में है पीड़ित परिवार


परिवार में युवती के पिता हैं, जो बोल नहीं सकते हैं, मगर पूरी कहानी इशारों में बयां कर रहे हैं. घर के दूसरे परिजन ने बताया कि उसी रास्ते से होकर सनकी युवक मकान में घुसा था और कमरे में पहुंचकर तेजाब से युवती पर हमला कर दिया. घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है. वहीं, घटना के बाद से मुख्य आरोपी युवक फरार है. पुलिस ने पीड़िता की मां के बयान पर अज्ञात अपराधियों को अभियुक्त बनाया है. इस मामले में पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.


एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन


एसपी आनंद कुमार ने बताया कि हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. तेजाब कहां से आया और इस वारदात में कौन-कौन लोग शामिल हैं, इन तमाम बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.


ये भी पढ़ें- Banka News: बांका में बिजली के खंभे से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी, जा रहा था ससुराल