(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहारः सुपौल में दो पक्षों के बीच विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, तेजाब भी फेंका; सात लोग जख्मी
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मचहा गांव के वार्ड नंबर 12 में सोमवार की देर शाम हुई घटना.पहले दो महिलाओं के बीच विवाद हुआ फिर दोनों घर के पुरुष पक्ष भी आकर भिड़ गए.
सुपौलः त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मचहा गांव के वार्ड नंबर 12 में सोमवार की शाम दो पक्ष में महिलाओं के बीच शुरू हुए विवाद में सात लोग जख्मी हो गए. इतना ही नहीं बल्कि लाठी-डंडे के एक-दूसरे पर तेजाब भी फेंका गया. हालांकि तेजाब से बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय निवासी बिरेंद्र साह के घर की एक महिला सोमवार की देर शाम घर में पूजा के बाद रोड पर धान का लावा छीट रही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले अनमोल यादव के घर से एक महिला ने ऐसा करने से मना किया जिसके बाद विवाद बढ़ने लगा.
सोना-चांदी साफ करने वाला तेजाब फेंका गया
दोनों पक्ष की महिलाओं में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गया. गाली गलौज होने के बाद दोनों पक्षों के पुरुष भी इस लड़ाई में शामिल हो गए. मामला लड़ाई-झगड़े में तब्दील हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बिना कुछ सोचे समझे सोना चांदी साफ करने वाला तेजाब फेंक दिया. हालांकि तेजाब फेंकने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. तेजाब पड़ने से चार लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं. मारपीट में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमे तीन लोग जख्मी हो गए.
सभी सात लोगों को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इस मामले में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के क्रम एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं. झगड़े के दौरान तेजाब फेंकने से दूसरे पक्ष के चार अन्य लोग भी हल्के जख्मी हुए हैं. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-
बिहारः कैमूर में DCLR ने दी ऐसी सजा कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए सभी दुकानदार, जानें पूरा मामला