गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज में घर में सो रही मां-बेटी पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. घटना बरौली थाने के नवादा गांव की है. तेजाब से जली एक साल की बच्ची की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर किया गया है. बुधवार की शाम घटना की जानकारी होने पर सदर एसडीपीओ नरेश पासवान पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की.


इस संबंध में परिजनों ने बताया कि राजीव साह की पत्नी अपनी एक साल की बेटी पुतुल को लेकर घर में सोई थी. इसी दौरान पड़ोस के पांच लोग आधी रात को घर में घुसे और तेजाब फेंक दिया. घटना के बाद घर में अफरातफरी मच गई. पीड़ित परिजन बरौली पीएचसी में बच्ची को लेकर गए. उसके बाद डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची को तेजाब का छींटा पड़ा है.


घटना के बाद से दहशत में हैं परिजन


वहीं, बरौली थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह ने कहा कि इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध नामजद शिकायत की गई है. जांच पड़ताल के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एसडीपीओ ने जांच के बाद बताया कि मामले में डॉक्टर से इलाज की रिपोर्ट मांगी गई है. तेजाब फेंकने का परिजन आरोप लगा रहे हैं. घटना को अंजाम क्यों दिया गया, इसका खुलासा नहीं हो सका है. वहीं, इस घटना के बाद से पीड़ित के परिवार दहशत में हैं.


यह भी पढ़ें- 


Bihar Crime: समस्तीपुर में CSP संचालक के कर्मी से लूट, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या


JDU एमएलसी ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, कहा- विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखने के बजाय लिखें माफीनामा