सीतामढ़ी: जिले के के परसौनी थाना के परसौनी बाजार से अपहृत बालक का शव पुलिस ने बरामद (Sitamarhi News) कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि स्कूली छात्र आदर्श कुमार का पहले अपहरण किया गया था, फिर उसकी हत्या कर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया. अपहरणकर्ता  के द्वारा बालक के शव को तेजाब से जलाने की कोशिश भी की गई, जिससे शव का शिनाख्त नहीं किया जा सके. साजिशकर्ता आदर्श का मौसा ही निकला. वहीं, इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.


हत्यारा समेत पांच गिरफ्तार 


इस मामले को लेकर पुलिस ने अपहरण कर हत्या के आरोप में मिश्री साह, उसके भाई समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बच्चे के शव को शिवहर जिला के बागमती नदी पर बने डुब्बा पुल के समीप झाड़ियों में फेंक दिया गया था, जहां से पुलिस ने बरामद किया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. आदर्श राष्ट्रीय पर्व में शामिल होने के लिए घर से निकला था. आदर्श जब घर वापस नही लौटा तो परिवार वालों में खलबली मच गई. इस मामले को लेकर आदर्श की मां ने परसौनी थाने में एक मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जब मामले की जांच की तब परिवार वालों के होश उड़ ही गए.


साजिशकर्ता का पुलिस ने किया खुलासा


आठ साल के बच्चे के मौसा ने इस पूरे किडनैपिंग की साजिश रची थी और उसके इस नापाक काम में स्कूल वैन के ड्राइवर ने उसकी मदद की थी. स्कूल बैन के ड्राइवर पिंकू उपाध्याय ने बच्चे को अगवा कर उसे उसके मौसा को सौंप दिया था. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि मिश्री साह ने इस घटना को अंजाम इसलिए दिया कि उसे शक था, उसकी पत्नी का नाजायज संबध आदर्श के पिता यानी उसके साढू के साथ है. मिश्री साह आदर्श का मौसा है. पुलिस ने इस मामले में मिश्री साह के अलावा मंटू लाल साह, रीगा के रामपुर निवासी राम बालक साह, पुनौरा निवासी जयलाल साह और स्कूल वैन के चालक पिंकू उपाध्याय को गिरफ्तार किया है. सीतामढ़ी के बेलसंड के एसडीपीओ सोनल कुमारी ने मामले की जानकारी दी है.


ये भी पढ़ें: Bihar News: केके पाठक को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने समझाया, कहा- असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल पर समीक्षा कर होगी कार्रवाई