(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: शिक्षकों के साथ-साथ प्रधानाध्यापक पर भी चला केके पाठक का डंडा, बिहार के इस जिले में गिरी गाज
Bihar Education Department: पांच अप्रैल को थावे मुखीराम हाई स्कूल में हुए निरीक्षण में एक साथ प्रधानाध्यापिका समेत 17 शिक्षक गायब थे. इसी मामले में अब एक्शन होने वाला है.
Gopalganj News: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) की लाख सख्ती के बावजूद गोपालगंज में कई शिक्षक गायब रहते हैं. केके पाठक के निर्देश के बाद राज्य स्तर से लेकर जिला स्तर तक के पदाधिकारी लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. कमी पाए जाने पर कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन फिर भी कुछ शिक्षक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे. अब ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर एक्शन शुरू हो गया है.
क्या है मामला?
दरअसल, पांच अप्रैल को थावे मुखीराम हाई स्कूल में हुए निरीक्षण में एक साथ प्रधानाध्यापिका समेत 17 शिक्षक गायब थे. माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ राजन कुमार ने निरीक्षण किया था. गायब शिक्षकों ने स्कूल से संबंधित अपना अन्य काम भी पूरा नहीं किया था. पठन-पाठन ठप था. क्लास संचालन के लिए कोई रूटीन नहीं बनाया गया था. विद्यालय के सभी कमरों में गंदगी फैली थी. टूटे बेंच-डेस्क और कबाड़ इधर-उधर फेंके पड़े थे. पुस्तकालय में किताबें व्यवस्थित नहीं थी. आईसीटी लैब में 12 कंप्यूटर बंद थे. शिक्षकों की उदासीनता से 1447 में से 35 छात्र ही उपस्थित थे.
इसके अलावा कागजी जांच में पाया गया कि पूर्व प्रधानाध्यापिका संगीता मिश्रा ने विभिन्न कोष से लाखों रुपये की निकासी की, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हुआ. साथ वर्तमान प्रधानाध्यापक को प्रभार भी नहीं दिया. डीपीओ ने जांच की रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंप दी है. डीईओ के स्तर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. सोमवार (29 अप्रैल) को कार्रवाई के लिए राज्य स्तर से पत्र जारी हुआ है. प्रधानाध्यापक समेत गायब 17 शिक्षकों के अलावा अन्य सात शिक्षकों पर कार्य में लापरवाही को लेकर कार्रवाई होगी.
इन 24 शिक्षकों पर कार्रवाई होगी
निरीक्षण के क्रम में प्रधानाध्यापक जयश्री प्रसाद, शिक्षक हरिनारायण सिंह, देवेंद्र नाथ प्रसाद, धनंजय पांडेय, अशोक कुमार कनक, विनय कुमार पाठक, संजय कुमार, संजय कुमार गुप्ता, शिक्षिका पुष्पलता कुमारी, रीना कुमारी, सावित्री कुमारी, रानी प्रियदर्शिनी, नेहा कुमारी, विभा कुमारी, गुड्डी कुमारी, पुस्तकालाध्यक्ष इंदू कुमारी, कार्यपालक सहायक चंद्रदीप राम अनुपस्थित थे. वहीं अशोक कुमार कनक, प्रेम कुमार, सुदामा राम, देवेंद्रनाथ प्रसाद, पुष्पलता कुमारी, संगीता वर्णवाल और रमण जी यादव ने नौवीं एवं 11वीं की कॉपी जांच नहीं की थी. इन सभी शिक्षकों पर कार्रवाई तय है.
यह भी पढ़ें- Bettiah News: बेतिया से हैरान करने वाला मामला, गुरु जी से शादी करना चाहती थी लड़की, नहीं हुआ तो...