KK Pathak: सक्षमता परीक्षा में कैसे आएंगे सवाल? केके पाठक ने बताया डिटेल, बीपीएससी एग्जाम से तुलना कर समझाया
Bihar Education Department: मधुबनी दौरा पर शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने नियोजित शिक्षक के लिए सक्षमता परीक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया.
सीतामढ़ी: शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के एसीएस केके पाठक (KK Pathak) शुक्रवार को सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय, डुमरा स्थित डायट भवन का जायजा लिया. इसके साथ ही डीईओ (DEO) से पिछले भ्रमण के दौरान योजना, कार्यों के संबंध में दिए गए निर्देशों के पालन की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जिस जोश और जज्बे के साथ विभाग में काम हो रहा है, वो काबिले तारीफ है. आगे उन्होंने कहा कि सक्षमता परीक्षा को लेकर शिक्षकों को घबराने की जरूरत नहीं है. परीक्षा में सरल प्रश्न पूछे जाएंगे. मुख्यमंत्री ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. शिक्षकों को आश्वस्त किया कि बीपीएससी परीक्षा की तरह प्रश्न पत्र कठिन नहीं होंगे.
सबसे बड़ी बात यह कही कि तीन बार में अगर कोई शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास नहीं करते हैं, तो उसे बढ़ाकर पांच बार किया जा सकता है.
डीईओ ने मिथिला पाग पहनाया
एसीएस पाठक मधुबनी जिला में भ्रमण के बाद सीतामढ़ी जिले के चोरौत प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां पूर्व से मौजूद डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने उन्हें मिथिला पाग, शॉल और मां जानकी उद्भव की झांकी देकर उनका स्वागत किया. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिगामा (चंद्रसैना) और प्रा. विद्यालय डुमरवाना का निरीक्षण करने के बाद केके पाठक सुरसंड के रास्ते सीतामढ़ी को प्रस्थान कर गए. वहीं, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, चंद्रसैना के निरीक्षण के क्रम में विद्यालय की विधि व्यवस्था, सफाई, शौचालय का निरीक्षण करने के साथ ही वर्ग तीन और वर्ग 11 में प्रवेश कर छात्रों से पूछताछ की. शिक्षक और बच्चों से पढ़ाई के साथ एमडीएम के बारे में जानकारी ली.
एसीएस ने नाराजगी व्यक्त की
इसके बाद प्रधानाध्यापक राजेश कुमार से छात्र की उपस्थिति, विद्यालय में पदस्थापित नए एवं पुराने शिक्षक के बारे में जानकारी लेने के साथ ही विधि व्यवस्था को लेकर सराहा. कनीय अभियंता को विद्यालय परिसर को समतल करवाने का निर्देश दिया. वहीं, प्राथमिक विद्यालय, डुमरवाना में प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार से बच्चों की संख्या, बच्चों को मिलने वाले अंडा और फल के बारे में जानकारी ली. विद्यालय की शौचालय की सफाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीईओ साहू को शौचालय की सफाई की व्यवस्था पर ध्यान दिलवाने के लिए कहा.
ये भी पढे़ं: Bihar News: शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का RJD से मोहभंग? इस बयान से सियासी अटकलें तेज