Bihar Diwas 2022: बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर होगी कार्रवाई, बिहार सरकार ने दिए जांच के आदेश
सीएम नीतीश के मंत्री ने कहा, " सभी बच्चे ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब कोई बच्चा अस्पताल में नहीं है. मामले में मजिस्ट्रियल जांच के लिए आदेश दे दिया है. जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी."
पटना: बिहार दिवस (Bihar Diwas 2022) के अवसर पर राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने राज्य के अलग-अलग जिलों से आए बच्चों की तबीयत बिगड़ने के मामले पर विवाद जारी है. विपक्ष नीतीश सरकार (Nitish Government) पर बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाकर हमलावर है. हालांकि, इस मामले में प्रदेश के शिक्षा मंत्री वियज चौधरी (Vijay Chaudhary) का कहना है कि अब सभी बच्चों की स्थिति सामान्य है. किसी के तबीयत में कोई गड़बड़ी नहीं है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं. मामले की जांच होगी.
मजिस्ट्रियल जांच के लिए दिया आदेश
बिहार दिवस समारोह के दौरान दोपहर का भोजन करने के बाद कई बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने पर सीएम नीतीश के मंत्री ने कहा, " सभी बच्चे ठीक होकर घर जा चुके हैं. अब कोई बच्चा अस्पताल में नहीं है. मामले में मजिस्ट्रियल जांच के लिए आदेश दे दिया है. जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी."
फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए बच्चे
बता दें कि बिहार दिवस के अवसर पर राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के अलग-अलग जिलों से भाग लेने आए कई बच्चों की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई थी. ऐसे में कई बच्चों का इलाज गांधी मैदान स्थित अस्थायी अस्पताल व मेडिकल कैम्प में भर्ती कराया गया था. जबकि आठ बच्चों को पीएमसीएच भेजा गया था, जहां उनका इलाज किया गया.
बच्चों ने बताया था कि रहने व सोने की कुव्यवस्था और खराब खाना खाने की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई है. उनका कहना था कि जहां ठहरने की जगह थी, वहां के हालात बहुत खराब थे. आधी रात को उनको दूसरे जगह छोड़ा गया. खाना अच्छा नहीं मिल पाया, जिस कारण फूड प्वाइजनिंग हो गई.
यह भी पढ़ें -