पटनाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की मंगलवार सुबह हुई गिरफ्तारी के बाद पटना के गांधी मैदान थाना के बाहर उनके कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. डीएसपी, थाना प्रभारी और पप्पू यादव के समर्थकों के बीच जमकर बहस हुई. पार्टी से जुड़े लोगों के पूछे जाने पर कि गिरफ्तार क्यों किया गया है इसपर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया और कहने लगे नहीं बताएंगे, जहां जाना है जाओ.


इस दौरान पुलिस की ओर से मीडिया को और अन्य लोगों को दो गज की दूरी रखने के लिए कहा जाने लगा. इसके बाद जब खुद मीडिया बोली कि दो गज पुलिस की ओर से भी बनाया जाए तब जाकर पुलिस शांत हो गई. इसके बाद पुलिस ने कुछ सवालों का जवाब दिया. पुलिस ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी लॉकडाउन उल्लंघन और प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर किया गया है. इसकी जानकारी पप्पू यादव को दे दी गई है. जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए वह होगी.


दरअसल, मंगलवार की सुबह जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव के पटना के उत्तरी मंदिरी स्थित उनके आवास पर बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस का कहना था कि लगातार लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे पप्पू यादव को नियमों का पालन करने को लेकर चेतावनी दी गई थी.


पप्पू यादव से पहले भी किया गया था आग्रह


इस संबंध में पटना के आईजी ने एबीपी न्यूज को फोन पर बताया कि पप्पू यादव को पहले भी आग्रह और आगाह किया गया था, लेकिन वो हर बार नियमों को नहीं तोड़ने का भरोसा देते हैं, फिर गाइडलाइन तोड़कर निकल जाते हैं. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने पप्पू यादव के कुछ सहयोगियों को भी हिरासत में ले लिया है. पप्पू यादव ने खुद ट्वीट कर गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाना ले जाने की जानकारी दी.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: मुफ्त ऑक्सीजन मुहैया करा रही बोधगया की ये संस्था, मदद के लिए सामने आए 10 देशों के लोग