कैमूर: जिले के अधौरा प्रखंड में कैमूर मुक्ति मोर्चा की ओर से जल, जंगल, जमीन पर अधिकार के लिए किए जा रहे दो दिवसीय धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन प्रदर्शनकारियों की ओर से सरकारी कार्यालय में तोड़फोड़ और पथराव किया गया. प्रदर्शनकारियों ने अंचल कार्यालय और अधौरा थाना में बाहर से किया तालाबंदी कर वन विभाग के आईबी और पुलिस बैरक पर जमकर पत्थरबाजी की. इस घटना 10 पुलिसकर्मी सहित कुल 13 लोग घायल हुए हैं.


जंगल की जमीन के लिए कर रहे थे प्रदर्शन


मिली जानकारी अनुसार प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड और अंचल कार्यालय के सारे कागजातों को बाहर फेंक दिए हैं, जिससे काफी क्षति हुई है. इनकी संख्या हजारों में बताई जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कैमूर एसपी, डीएफओ, एएसपी अभियान और डीएसपी भभुआ सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे. जिसके बाद किसी तरह मामले को काबू किया गया. वनवासी मुख्य रूप से जंगल की जमीनों पर अपना अधिकार चाह रहे थे.


अचानक लोगों ने शुरू कर दिया तोड़फोड़


इस संबंध में कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कैमूर जिले के पहाड़ी पर स्थित अधौरा प्रखंड में एक एनजीओ कैमूर मुक्ति मोर्चा द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. स्थिति पर नजर रखने के लिए एएसपी अभियान को पहले ही भेजा जा चुका था. धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन अचानक से हजारों की संख्या में भीड़ पहुंचा जो तोड़फोड़ और पथराव करने लगा.


7 लोगों को किया गया गिरफ्तार


उन्होंने बताया कि भीड़ की ओर से थाने में तालाबंदी की गई. वन विभाग के आईबी और महिला पुलिस के बैरक पर पत्थरबाजी की गई. काफी नुकसान पहुंचा है यह लोग पौधारोपण के दिन भी हंगामा करने का प्रयास किए थे लेकिन प्रशासन के समझाने पर भी मामला शांत हो पाया था. पुलिस की तत्परता से बहुत बड़ी घटना होने से बची है. फिर भी हमारे 10 पुलिस के जवान घायल हुए हैं और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उधर से भी 2 लोग घायल हैं. फिलहाल 7 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 14 लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.