बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Narayan Prasad) के बेटे बबलू की दबंगई का मामला सामने आया है. घटना जिले के बेतिया की है, जहां मंत्री पुत्र का पिता के खेत में खेल रहे बच्चों का देख कर गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. बच्चों को खलता देख वो अपने खेत पर पहुंचा और बिना कुछ पूछे उनकी पिटाई शुरू कर दी. वहीं, इस दौरान जब कुछ लोगों ने बीच बचाव करने के लिए पास आने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी और रौब दिखते हुए उसने बदूंक बच्चे पर तान दी और कहने लगा कि जो आएगा उसे मार दूंगा. 


लोगों ने गाड़ी की किया घेराव


इधर, मंत्री पुत्र द्वारा ऐसा किए जाने से नाराज लोगों ने मंत्री की उस गाड़ी को घेर लिया, जिस पर सवार होकर वो अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे थे. ग्रामीणों का आक्रोश देख कर मंत्री पुत्र और उसके सहयोगी मौके से फरार हो गए. हालांकि, घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गई. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है.


 






UP Election 2022: अब बीजेपी का इंतजार नहीं! यूपी में CM नीतीश कुमार की पार्टी ने तैयार कर ली 26 सीटों की पहली सूची


आरोप है कि पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के पुत्र ने ना सिर्फ बच्चों को पीटा बल्कि बीच बचाव करने आई महिलाओं और लड़कियों की भी पिटाई कर दी. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों और महिलाओं ने पर्यटन मंत्री की गाड़ी का घेराव किया और न्याय की गुहार लगाई. मिली जानकारी अनुसार मंत्री पुत्र की हरकत से नाराज ग्रामीण जब गोलबंद होने लगे तो मंत्री पुत्र सहित सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि, इस दौरान ग्रामीणों ने उसके साथ हाथापाई भी. खबर लिखे जाने तक ग्रामीण मंत्री पुत्र पर कार्रवाई और घायलों के इलाज की मांग पर अड़े हुए थे. पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही थी.


यह भी पढ़ें -


UP Election 2022: यूपी में JDU को नहीं मिला BJP का साथ, दिल्ली से लेकर पटना तक ललन सिंह ने आरसीपी पर फोड़ा ठीकरा


Bihar Politics: जेडीयू के ‘हीरो’ को पप्पू यादव ने कहा शिखंडी, बोले- ललन सिंह अर्जुन बने हैं तो CM नीतीश को समझ लेना चाहिए