पटना: बॉलीवुड कलाकार आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidhyarthi) मंगलवार को विश्व धरोहर नालंदा खंडहर को देखने नालंदा पहुंचे. इस दौरान प्रसाशन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ऐसे में प्रसाशनिक देख रेख में अभिनेता ने पूरे खंडहर का अवलोकन किया. खंडहर देखने के दौरान आशीष विद्यार्थी ने कहा कि हम इतिहास के छात्र रहे हैं. किताबों ने नालंदा खंडहर के बारे में पढ़ा था. आज देखने और समझने का मौका मिला है. 


रूस-यूक्रेन युद्ध पर कही ये बात


इस दौरान मीडिया द्वारा यूक्रेन और रूस के बीच जारी लड़ाई के मामले पर पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा लड़ाई किसी भी मसला का हल नहीं है, इससे सिर्फ नुकसान होता है. इसलिए दोनों देशों को शांति बहाल करना चाहिए. युद्ध से सिर्फ विनाश होता है और किसी को कुछ हासिल नहीं होता है.


Bihar News: हरिभूषण ठाकुर बचौल का विवादित बयान- 'देश के सभी अल्पसंख्यक राष्ट्रविरोधी एवं तालिबानी सोच के हैं'


महिला दिवस की दी शुभकामनाएं 


साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश मे सभी जेंडर को सम्मान देने की प्रथा है. खंडहर भ्रमण के दौरान सिलाव के सीओ संभु मंडल सहित काफी संख्या में सुरक्षा बल मुस्तैद रहा. इधर, अभिनेता के फैन उनकी एक झलक पाने और उनके साथ फोटो खिंचाने को उत्सुक दिखे.


यह भी पढ़ें -


Old Pension Scheme in Bihar: बिहार में पुरानी पेंशन योजना को लेकर क्या है सरकार का स्टैंड? पूछने पर मिला ये जवाब


Old Pension Scheme: विधानसभा परिसर में RJD विधायकों ने किया प्रदर्शन, पुरानी पेंशन योजना को लेकर हो गया 'बवाल'