Patna: हिंदी फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने शनिवार देर रात पटना में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से उनके आवास पर मुलाकात की. यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक ट्वीट में दी है.बिहार (Bihar) में सरकार बदलने के बाद लालू यादव से मनोज वाजपेयी की यह पहली मुलाकात है. 


तेजस्वी यादव ने क्या जानकारी दी है


तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा है कि बिहार की माटी के लाल और हिंदी फिल्मों के सुप्रसिद्ध और संजीदा अभिनेता मनोज वाजपेयी जी आवास पर पहुंचे और पिता लालू प्रसाद यादव जी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली.तेजस्वी ने लिखा है कि मनोज वाजपेयी ने मेहनत और काबिलियत की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बनाकर बिहार को गौरवान्वित किया है.






इस ट्वीट के साथ तेजस्वी ने कुछ फोटो भी शेयर किए हैं. इनमें से एक में मनोज वाजपेयी को हाथ जोड़कर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. अन्य तस्वीरों में वह लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से बैठकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं.


वहीं लालू प्रसाद यादव ने एक फेसबुक पोस्ट पर लिखा है, जाने-माने अभिनेता मनोज वाजपेयी मिलने पहुंचे. आवास पर स्थित गौशाला भ्रमण की इच्छा जताने पर उन्हें गौ-माता का दर्शन कराया.



लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य


रांची की एक सीबीआई अदालत ने पिछले हफ्ते लालू प्रसाद यादव का पासपोर्ट वापस करने की इजाजत दे दी थी. इसके बाद वो अगले हफ्ते इलाज के लिए सिंगापुर रवाना होने वाले हैं. लालू प्रसाद के वकील ने बताया था कि अदालत ने हमें इस बात का हलफनामा देने को कहा है कि इलाज कराकर वापस लौटने के बाद हम अपना पासपोर्ट वापस जमा करा देंगे. उन्होंने बताया था कि यह हलफनामा सोमवार को जमा कर दिया जाएगा.


लालू प्रसाद यावद को चारा घोटाला मामले में सजा सुनाई गई है. इस समय वो जमानत पर बाहर हैं. लालू प्रसाद यादव पिछले काफी समय से किडनी से जुड़ी समस्या से परेशान हैं. नई दिल्ली के एम्स में इलाज कराकर वापस लौटने के बाद वो पटना में ही रह रहे हैं.इस साल के शुरू में उनके दाहिने कंधे में फ्रैक्चर हो गया था.


ये भी पढ़ें


Katihar News: प्राणपुर थाने में युवक की मौत पर बवाल, लोगों को शांत कराने के लिए करनी पड़ी फायरिंग, 10 पुलिसकर्मी जख्मी


Rohtas News: स्कॉर्पियो में मिला 500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, पुलिस ने कहा- करने वाले थे पहाड़ में विस्फोट