इस बार बिहार की दिव्यांग बेटी के लिए आगे आए अभिनेता सोनू सूद, कहा- अब दोनों पैरों पर कूद कर जाएगी स्कूल
जमुई के फतेहपुर गांव की रहने वाली सीमा गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है. वह एक पैर पर उछल कर स्कूल जाती है, जिसका वीडियो वायरल होने के अभिनेता ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
पटना: अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है. जरूरतमंदों के लिए सोनू किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं. सूचना मिलते ही वह मदद के लिए हाथ बढ़ा देते हैं. अब वह बिहार की बिटिया सीमा की मदद के लिए आगे आए हैं. चौथी कक्षा में पढ़ने वाली सीमा एक पैर से दिव्यांग है, लेकिन पढ़ाई के प्रति उसका उसकी ललक ऐसी है कि वह स्कूल तक की एक किमी एक पैर पर उछल-उछल कर तय कर लेती है.
बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड के फतेहपुर गांव की रहने वाली सीमा गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है. सड़क हादसे में वह एक पैर खो चुकी है. सीमा के पिता खीरन मांझी दूसरे शहर में मजदूरी करते हैं और मां ईंट भट्टे पर काम करती है. सीमा आगे चलकर टीचर बनना चाहती है. वह पांच भाई-बहन है.
सोनू सूद ने क्या कहा
एक पैर खो चुकी सीमा का उछल-उछल कर स्कूल जाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद कई लोग उसकी मदद के लिए आगे आने लगे. सबसे पहले सोनू सूद ने उसकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया. सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा, "अब यह अपने एक नहीं दोनो पैरों पर कूद कर स्कूल जाएगी. टिकट भेज रहा हूं, चलिए दोनों पैरों पर चलने का समय आ गया." उनके इस ट्वीट के बाद कई और लोग भी उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
नालंदा के वायरल सोनू की भी मदद का रखा था प्रस्ताव
बता दें कि इससे पहले बिहार के नालंदा के वायरल सोनू की मदद के लिए सोनू सूद आगे आए थे. तब उन्होंने सोनू की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी उठाते हुए पटना के बिहटा स्थित एक निजी स्कूल में उनका नामांकन का भी प्रस्ताव रखा था, पर 11 वर्षीय सोनू ने फिल्म स्टार के ऑफर को ठुकरा दी. उसने कहा कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी बेहतर स्कूल में मेरा दाखिला नहीं करवाते हैं तो वे सोनू सूद के पास जरूर जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: JDU में राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर अब भी सस्पेंश, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कौन लेगा फैसला