पटनाः बिहार में बारहवीं के प्री-बोर्ड की परीक्षा (12th Pre Board Exam) हो रही है. पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय से एक ऐसा मामला सामने आया है कि अब इसकी चर्चा इंटरनेट मीडिया पर जोरों से हो रही है. राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका पर शरारतन अपने पिता का नाम सनी देओल और मां का नाम प्रियंका चोपड़ा लिख दिया. कॉपी अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल है. इस कॉपी के वायरल होने के बाद अब लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
जो वायरल कॉपी एबीपी न्यूज के हाथ लगी है उसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. अब समझें कि वायरल कॉपी के अनुसार छात्र ने उत्तर पुस्तिका में लिखा क्या है. दरअसल, परीक्षा के दौरान एक सवाल पूछा गया था कि आप पुरातत्व से क्या समझते हैं? इसके जवाब में छात्र ने लिख दिया- "यह मेरे मास्टर ने नहीं पढ़ाया है, मैं पुरातत्व से कुछ नहीं समझता हूं."
यह भी पढ़ें- Aurangabad Accident: छतरपुर से गेहूं लेकर आ रही पिकअप वैन औरंगाबाद में पलटी, 2 लोगों की मौत, तीन रेफर
'रजिया से प्यार के कारण अकबर ने हटाया जजिया कर'
एक दूसरा सवाल पूछा गया कि अकबर ने जजिया कर क्यों समाप्त कर दिया? इस सवाल का परीक्षार्थी ने अजीब जवाब लिख दिया. छात्र ने लिखा कि 'अकबर की गर्लफ्रेंड का नाम रजिया था. रजिया से अकबर बहुत प्यार करता था. इसलिए रजिया के कहने पर अकबर ने जजिया कर हटा दिया...' उस उत्तर पुस्तिका पर इतिहास पर पूछे गए सवालों का विचित्र जवाब लिखा है. वहीं एक और सवाल पर कि मोहनजोदड़ो का विशाल स्नानागार का वर्णन कीजिए. इस पर छात्र ने लिखा, “मोहनजोदड़ो के विशाल स्नानागार में राजा की पत्नी छबक-छबक कर नहाती थी, कपड़ा फिराती थी.”
इस बारे में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि यह कॉलेज को बदनाम करने की साजिश है, जिसकी जांच कराई जा रही है. जो लोग भी दोषी होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कुछ लोग हैं, जो कॉलेज की छवि को धूमिल करना चाहते हैं, इसलिए ऐसा किया है.
यह भी पढ़ें- Model Mona Roy Murder: मोना राय की हत्या का राज खुला, शूटर ने बताए नाम, अब पटना के बिल्डर की पत्नी की तलाश