(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह पहुंची नालंदा, शौचालय में रहने को मजबूर दादी-पोती से की मुलाकात
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में बुजुर्ग महिला अपनी पोती के साथ सुलभ शौचालय में रहते हुए दिख रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद काफी विवाद हुआ था.
पटना: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह शनिवार को बिहार के नालंदा जिले के करायपरशुराय प्रखंड में दिरीपर गांव पहुंची. शौचालय में रहने को मजबूर दादी-पोती का वायरल वीडियो देख वो बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी और उनकी आठ साल की पोती धर्मशीला कुमारी से मिलने उनके गांव पहुंची. गांव पहुंच कर अक्षरा ने वहां के हालात का जायजा लिया और फिर उनकी आर्थिक मदद की.
अक्षरा ने कही ये बात
अक्षरा ने वृद्ध महिला के हाल को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह घटना रोंगटे खड़े कर देने वाली है. वो शॉक्ड हैं कि इस बुजुर्ग मगिला के पास रहने को घर नहीं है. अक्षरा ने कहा, " मुझे बुजुर्ग महिला के बारे में सोशल मीडिया के जरिए जानकारी मिली. यह जानकर बेहद दुख हुआ कि महिला के पास घर नहीं है और वह इतनी गरीब हैं कि अपने आठ साल की पोती के साथ शौचालय में रहने को मजबूर है."
एक्ट्रेस ने कहा, " आज मैंने उनकी मदद की और जरूरत पड़ी तो आगे भी मदद करूंगी. साथ ही मैं लोगों से अपील करूंगी कि वे भी ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आएं." मालूम हो कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में बुजुर्ग महिला अपनी पोती के साथ सुलभ शौचालय में रहते हुए दिख रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद पूरे मामले की जांच कराई गई थी.
मंत्री ने खबर को बताया था गलत
इस मामले में हिलसा एसडीएम का कहना था कि शौचालय में रहने की बात सच नहीं है. महिला शौचालय के बगल झोपड़ी में रहती है. वहीं, मंत्री संजय झा ने भी इस खबर को फेक बताया था.
यह भी पढ़ें -
बड़ी लापरवाही: PHC के शौचालय की टंकी में फेंकी हुई मिली लाखों की दवाइयां, DM ने जांच का दिया आदेश
ओसामा शहाब ने प्रभुनाथ सिंह से की मुलाकात, बंद कमरे में घंटों की बातचीत, कयासों का दौर शुरू