पटना: पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) इन दिनों काफी चर्चा में है. बताया जा रहा है कि सीमा हैदर नेपाल (Nepal) के रास्ते भारत में आई है. सीमा हैदर नेपाल से किस रास्ते भारत आई? इस सवाल पर बिहार के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने कहा कि बिहार पुलिस (Bihar Police) इंडो-नेपाल बॉर्डर (Indo-Nepal border) सहित अन्य सभी बॉर्डर पर चौकस है. वहीं, सीमा हैदर के मामले पर उन्होंने कहा कि यह मामला बिहार का नहीं है. इस पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.


बार्डर लगातार पर कार्रवाई जारी है- एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार 


एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि बॉर्डर से गिरफ्तारी पर पिछली बार विस्तृत रूप से जानकारी दी गई थी. बॉर्डर पर सुरक्षा को लेकर लगातार बिहार पुलिस चौकस है और कार्रवाई कर रही है. सीमावर्ती क्षेत्र में केंद्रीय पुलिस बल तैनात है और उनको भी पुलिसिंग की दायित्व दिया गया है. इसके अलावा बॉर्डर के सीमावर्ती थाना और सीमावर्ती जिला के एसपी-डीएम लगातार नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठकें करते हैं. आपसी सामंजस्य से हमलोग लगातार बार्डर पर कार्रवाई कर रहे हैं. 



ये है पूरा मामला


बता दें कि ऑनलाइन गेम के जरिए इश्क हुआ और फिर प्रेमी के लिए महिला अपना देश छोड़कर हजारों किलोमीटर का सफर तय कर भारत आ गई. हाल ही में सुर्खियों में आए इस मामले ने सबको हैरान कर दिया है. ये महिला पाकिस्तान की रहने वाली है और पहले से शादीशुदा है. महिला के चार बच्चे भी हैं. पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर के भारत में अवैध रूप से रहने को लेकर उसे और उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा को यूपी की नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अब इस मामले में जांच के लिए यूपी एटीएस की एंट्री हो गई है. वहीं, सीमा और सचिन 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव आज हो तो बिहार में कितनी सीटों पर रुक जाएगा महागठबंधन, TNN सर्वे में हुआ खुलासा