कैमूर: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है. मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ रही है. लेकिन, मांग के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की नहीं हो पा रही है. इधर, कुछ लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ बीती रात बिहार के कैमूर जिले में प्रशासन का डंडा चला.


15 ऑक्सीजन सिलेंडर किया जब्त 


अवैध रूप से रखे गए ऑक्सीजन सिलेंडर की तलाश में मोहनिया अनुमंडल प्रशासन ने देर रात शहर के अलग-अलग इलाकों में लगभग 25 ठिकानों पर छापामारी की. इस दौरान एक दुकान को सील किया गया. वहीं, 15 ऑक्सीजन सिलेंडरों को जब्त किया गया. इनमें से पांच सिलिंडर भरे हुए थे. 


बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण से हो रहे मौतों के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने जिले भर में मौजूद ऑक्सीजन सिलिंडरों पर कंट्रोल रखने का फैसला लिया है, ताकि समय पर लोगों की जान बचाई जा सके. साथ ही कालाबाजारी करने वालों पर नकेल कसी जा सके. इसी अभियान के तहत कई मोटर गैराज से ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए गए हैं. वहीं, मोहनिया एएसडीएम की अध्यक्षता में जिले भर में छापामारी जारी है. छापेमारी टीम में मोहनिया सीओ, मोहनिया थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं.


एसडीएम ने कही येे बात


इस संबंध में मोहनिया एएसडीएम ने बताया ऑक्सीजन के सिलेंडरों की तलाश में छापामारी की जा रही है. सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, कालाबाजारी की बात से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि अभी इसकी सूचना नहीं मिली है. अगर  कालाबाजारी की सूचना मिलती है या कोई शिकायत करता है, तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.


उन्होंने बताया की एक दुकान को सील किया गया है, आगे कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. ऑक्सीजन की किल्लत पर उन्होंने कहा कि किल्लत है, इसी वजह से कार्रवाई की जा रही है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: कोरोना मरीज के शव को ले जाने के लिए नहीं मिला स्ट्रेचर, घसीटते हुए घाट तक ले गए कर्मी


Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना से 68 और लोगों की मौत, 12795 नए मामले आए सामने