हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में चुनावी सरगर्मी के बीच शराब माफियाओं का बड़ा खेल शुरू है. शराब माफिया अवैध शराब की बड़ी खेप खपाने की फिराक में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को हाजीपुर में पुलिस ने एक करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की है. मिली जानकारी अनुसार हाजीपुर के इंडस्ट्रियल थाना क्षेत्र के साथ बिदुपुर से पुलिस ने शराब से भरी 2 ट्रक जब्त की है.


दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वैशाली पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जिसके बाद जिले में अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. वैशाली पुलिस ने शराब को लेकर हाजीपुर और आसपास के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया और इन इलाकों से अवैध शराब बरामद किया.


इधर, सड़कों और एनएच पर पुलिस ने नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. अवैध शराब की बड़ी कंसाइनमेंट को पकड़ने के लिए भी पुलिस ने अभियान चलाया. इस दौरान शराब से भरी 2 ट्रक पकड़ी गई. इन ट्रकों से करीब 1000 कार्टून शराब बरामद किया गया है, जिसकी कीमत पुलिस ने 1 करोड़ बताई है.


इधर, इस संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. एक ट्रक नाइपर के पास और एक ट्रक बिदुपुर में पकड़ा गया है. करीब 01 हजार कार्टून शराब बरमाद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 01 करोड़ रुपये है.