पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहारवासियों को तोहफों की पांचवीं किस्त दी. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के चहु तरफा उन्नति के लिए लगतार प्रयत्नशील देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देकर बिहार को थई-थई कर दिया है. सौगात पाकर बिहारवासी फूले नहीं समा रहे हैं. बिहार को आज मिली सौगात की पांचवीं किस्त पर बिहारवासियों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि 15 दिनों के भीतर 14,258 करोड़ रुपये के सौगातों की पांचवीं किस्त है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बिहार में ग्रामीण डिजिटल क्रांति का आगाज किया.


उन्होंने कहा, " प्रधानमंत्री ने राज्य के 45,995 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़नेवाली सेवाओं का शुभारंभ किया. उन्होंने एनएचएआई की सड़क और पुल- पुलिया से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया. सौगातों की बारिश के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जायसवाल ने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार और बिहार के लोगों के प्रति प्रधानमंत्री जी का विशेष स्नेह रहा है.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही बिहार को विकास परियोजनाओं की सौगात देते रहे हैं, चाहे किसान उत्थान की बात हो, या फिर महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाने की. प्रधानमंत्री ने 'सबका साथ सबका विकास' की अवधारणा को साकार कर दिखाया है. आज देश का हर वर्ग विकास की मुख्यधारा से जुड़ कर 'आत्मनिर्भर भारत' के पथ पर गतिमान है. एनडीए की सरकार जो कहती है वह करती है और जो करती है वही कहती है.


इस दौरान विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए संजय जायसवाल ने कहा कहा कि विधानसभा चुनाव में विपक्ष के पास कोई चेहरा नहीं है. यह बिना दूल्हे की बारात की तरह है. बिहार की जनता 15 साल के पहले के जंगल राज को नहीं भूली है. जब नरसंहारों का बोलबाला था. अपहरण उद्योग तेजी से चल रहा था. बिहार अपराधियों का सैरगाह बन चुका था. एनडीए की सरकार ने बिहार की अस्मिता को वापस लाया है. डॉ. जायसवाल ने कहा कि कोरोना संकट ने विपक्ष का चेहरा बेनकाब कर दिया है.