(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bettiah Firing: बेतिया में ताबड़तोड़ फायरिंग, चार लोगों को लगी गोली, ग्रामीणों ने घेर कर हमलावर को पकड़ा, VIDEO
Bettiah News: घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र की गोलाघाट डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव की है. ग्रामीणों ने हमला फायरिंग करने वाले युवक को घेरकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
बेतिया: बिहार का बेतिया गुरुवार को ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा. अंधाधुंध फायरिंग में चार लोग जख्मी हो गए. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने चार लोगों के गोली लगने की पुष्टि की है. गुरुवार की सुबह एक युवक ने परिवार के साथ घर पर बैठे वार्ड सदस्य पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिससे अफरा तफरी मच गई. भागने के दौरान युवक ने कई राउंड फायरिंग की जिससे अन्य लोगों को गोली लगी है.
घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र की गोलाघाट डुमरी पंचायत के अहिरौली गांव की है. घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. हालांकि ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले युवक को घेरकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है. चार घायलों में वार्ड सदस्य राजा बाबू पटेल, उसका भाई विजय पटेल, सुधन मांझी, रंजीत कुमार और रुस्तम अंसारी शामिल हैं.
कौन है ये सिरफिरा! बेतिया का वीडियो है. फिलहाल मामला साफ नहीं हो सका है. कहा जा रहा है कि कई लोगों को गोली मारी गई है. बेगूसराय में कुछ दिन पहले ही सिरफिरे युवकों ने फायरिंग की थी. अब योग्गापट्टी थाने के डुमरी गांव का ये वीडियो देखिए. बेतिया से कैलाश.Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/u8PkTnJAdB
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 13, 2022
पिस्टल और कट्टा से की गई फायरिंग
घायल राजा बाबू पटेल ने बताया कि हमलावर बाइक से आया था. आते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी. उसने अपना चेहरा ढका हुआ था और उसके हाथ में पिस्टल थी और कंधे पर बैग रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि आरोपी को पकड़ने के लिए जब ग्रामीण दौड़े तो हमलावर ने उन पर भी फायरिंग शुरू कर दी. वहीं आरोपी युवक का भी वीडियो आया जिसमें उसने खुद कहा है कि वह पिस्टल और कट्टा लेकर आया था हमला गोली मारने के लिए.
अवैध संबंध का जुड़ा है मामला
घटना की सूचना मिलने के बाद योगापट्टी थाने की पुलिस और सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय भी पहुंचे. आरोपित से पूछताछ की गई. एसडीपीओ सदर ने बताया कि हमलावर की भी पिटाई की गई है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि हमला करने वाला युवक घायल वार्ड सदस्य का रिश्तेदार है. प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध संबंध से जुड़ा हुआ लग रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
इधर घटना को लेकर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि जांच में यह पता चला है कि दस साल पहले गोली चलाने वाले व्यक्ति की मां विजय पटेल के साथ भाग गई थी. गोली चलाने वाला और घायल विजय पटेल ममेरे-फुफेरे भाई हैं. इसी को लेकर विजय को गोली मारने के लिए युवक गांव आया था. पुलिस आगे इस मामले में जांच कर रही है. रंजीत भी ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुआ है. उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक कट्टा, तीन खोखा, एक बाइक और एक बैग बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें- Siwan News: नाली के पानी के चक्कर में बहा खून, सीवान में मारपीट, एक शख्स की मौत, चाकूबाजी में 5 लोग हुए घायल