पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से किनारा कर एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी अब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. बिहार में अपनी राजनीतिक जमीन सुरक्षित करने के बाद अब मांझी पश्चिम बंगाल में अपनी जमीन तलाशने की तैयारी कर रहे हैं.


बता दें कि राजधानी पटना में रविवार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक थी. बैठक में ये तय किया गया कि पार्टी अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी और चुनाव लड़ेगी.


बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि पार्टी को और ज्यादा मजबूत करने और उसका विस्तार करने के लिए बंगाल में चुनाव लड़ना जरूरी है. ऐसे में बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ने के मद्देनजर पार्टी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर तैयार रहने के लिए कहा है.


वहीं, बैठक में मांझी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की तारीफ की और कहा कि उनकी वजह से आज पार्टी मजबूत स्थिति में है. हालांकि, पूर्व सीएम ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि पार्टी पश्चिम बंगाल में कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस मुद्दे पर पार्टी में फिलहाल मंथन जारी है.


मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से किनारा करने के बाद एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली जीतन राम मांझी की पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. पार्टी ने 7 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 4 ने जीत हासिल की थी. ऐसे में बिहार में सफलता हासिल करने के बाद मांझी अपनी पार्टी का कद बढ़ाने की तैयारी में हैं.