बिहारः बक्सर और पटना के बाद अब आरा में गंगा से मिले शव, एक साथ तीन लाशें मिलने से हड़कंप
भोजपुर जिला प्रशासन ने बताया कि सभी शवों को सिन्हा गंगा घाट से बरामद किया गया है. प्रशासन द्वारा एक नंबर जारी किया गया है और लोगों से अपील की गई है अगर नदी में कहीं भी शव दिखाई देता है तो जारी किए नंबर पर सूचना दें. जांच के लिए भी निर्देश दिया गया है.
आराः भोजपुर जिले में गंगा नदी किनारे सिन्हा गंगा घाट पर शुक्रवार की दोपहर लावारिस हालत में तीन शव को बरामद किया गया है. लाश मिलने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन सिन्हा घाट पहुंचकर गंगा नदी से तीनों शवों को निकाला. वहीं दो दिन पूर्व महुली घाट स्थित पीपा पुल से एक शव बरामद किया गया था.
अंचलाधिकारी को दिया गया जांच करने का आदेश
कहा जा रहा है कि शव बक्सर के तरफ से बह कर आ रहे हैं. कोरोनाकाल में एक साथ गंगा किनारे मिले इतने शव के बाद इलाके में हड़कंप हैं. शुक्रवार को मिले तीनों शव में एक महिला और दो पुरुष के हैं. जिला प्रशासन ने बताया कि सभी शवों को सिन्हा गंगा घाट से बरामद किया गया है. बड़हरा अंचलाधिकारी को जांच करने का आदेश भी दे दिया गया है.
वहीं, प्रशासन अन्य पार्थिव शरीर की तलाश के लिए इलाके में नाव से खोजबीन कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को गंभीरता से लिया है. तीनों शवों को डिस्पोज कराया जाएगा.
जिला प्रशासन द्वारा एक नंबर जारी किया गया है और लोगों से अपील की गई है अगर नदी में कहीं भी शव दिखाई देता है तो जारी किए नंबर पर सूचना दें. बता दें कि कुछ दिन पहले बिहार के बक्सर के चौसा घाट के पास सैकड़ों लावारिस शव बरामद किए गए थे. इसके बाद से गंगा में लगातार शव का मिल रहा है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Lockdown: अंडा, मछली व मांस ढोने वाली गाड़ियों के परिचालन को छूट, इन चीजों के लिए भी मिली राहत
बिहारः वैशाली में हिंसक झड़प, जमकर चले ईंट-पत्थर; गोली लगने से 2 लोग गंभीर रूप से घायल