VIDEO: क्रिकेट और टेबल टेनिस के बाद अब बास्केटबॉल ग्राउंड में दिखे तेजस्वी, बॉल को नचाकर सीधे एक बार में किया 'गोल'
Tejashwi Yadav Playing Basketball: तेजस्वी 72वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता (पूर्वी क्षेत्र) का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान वे हाथ आजमाते दिखे.
![VIDEO: क्रिकेट और टेबल टेनिस के बाद अब बास्केटबॉल ग्राउंड में दिखे तेजस्वी, बॉल को नचाकर सीधे एक बार में किया 'गोल' After Cricket and Table Tennis Tejashwi Yadav now seen in the basketball ground Scored goal in One Chance VIDEO: क्रिकेट और टेबल टेनिस के बाद अब बास्केटबॉल ग्राउंड में दिखे तेजस्वी, बॉल को नचाकर सीधे एक बार में किया 'गोल'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/15/51b075c99354b407cc528387ab0607a11665805418779169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Patliputra Sports Complex) में शुक्रवार को बास्केटबॉल प्रतियोगिता से पहले एक अलग ही नजारा दिखा. उद्घाटन के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का खेल प्रेम जग गया. भले ही वो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे लेकिन मौका मिलते ही वे बास्केटबॉल ग्राउंड पर हाथ आजमाने के लिए उतर गए. बॉल को नचाते हुए उन्होंने एक बार में बास्केट के अंदर डाल दिया. इस दौरान जमकर ताली भी बजी.
दरअसल, तेजस्वी यादव बिहार बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता (पूर्वी क्षेत्र) का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने विभिन्न प्रदेशों से आए युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. आरजेडी ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा है- 'खिलाड़ी राजनेता को जब मौका मिलता है, खेलने लग जाते हैं'.
खिलाड़ी राजनेता को जब मौका मिलता है, खेलने लग जाते है।
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 14, 2022
माननीय उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi जी बास्केट बाल खेलते हुए। pic.twitter.com/F9a4SQuz9H
खेल से तेजस्वी यादव का रहा है पुराना नाता
बता दें कि तेजस्वी यादव खेल प्रेमी रहे हैं. उनका क्रिकेट से खास नाता रहा है. राजनीति से पहले इस खेल में वो हाथ आजमा चुके हैं. तेजस्वी यादव ने झारखंड के लिए खेला. रांची में रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में विदर्भ के खिलाफ अपनी डेब्यू पारी में सिर्फ एक रन बना पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए थे. तेजस्वी यादव ने दो लिस्ट-ए और चार टी-20 मुकाबले भी खेले हैं.
Life or game, one should always play to win. The more you plan in head, the more you perform on field.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 17, 2022
Pleasure to try hands on bat & ball after ages. It becomes more satisfying when driver, cook, sweeper, gardener & care takers are your playmates and keen to hit & bowl you out. pic.twitter.com/ChvK9evzi2
हाल ही में अपने क्रिकेट खेलते दिखे थे तेजस्वी
अभी कुछ महीने पहले ही तेजस्वी यादव अपने आवास पर क्रिकेट खेलते भी दिखे थे. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया था. टेबल टेनिस खेलते हुए भी वीडियो शेयर किया था. बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में जब पीएम मोदी पटना आए थे तो तेजस्वी को मोटापा करने की सलाह दी थी. इसके बाद कहा जाने लगा कि तेजस्वी स्वास्थ्य पर ध्यान देने लगे हैं. वे जीप को भी आगे-पीछे धक्का देकर कसरत करते दिखे थे.
यह भी पढ़ें- Patna NMCH Superintendent Suspend: निरीक्षण में तेजस्वी ने अस्पताल में पाई गड़बड़ी, नप गए डॉ. विनोद कुमार सिंह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)