पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Patliputra Sports Complex) में शुक्रवार को बास्केटबॉल प्रतियोगिता से पहले एक अलग ही नजारा दिखा. उद्घाटन के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का खेल प्रेम जग गया. भले ही वो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे लेकिन मौका मिलते ही वे बास्केटबॉल ग्राउंड पर हाथ आजमाने के लिए उतर गए. बॉल को नचाते हुए उन्होंने एक बार में बास्केट के अंदर डाल दिया. इस दौरान जमकर ताली भी बजी.


दरअसल, तेजस्वी यादव बिहार बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता (पूर्वी क्षेत्र) का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने विभिन्न प्रदेशों से आए युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. आरजेडी ने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा है- 'खिलाड़ी राजनेता को जब मौका मिलता है, खेलने लग जाते हैं'.






खेल से तेजस्वी यादव का रहा है पुराना नाता


बता दें कि तेजस्वी यादव खेल प्रेमी रहे हैं. उनका क्रिकेट से खास नाता रहा है. राजनीति से पहले इस खेल में वो हाथ आजमा चुके हैं. तेजस्वी यादव ने झारखंड के लिए खेला. रांची में रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग में विदर्भ के खिलाफ अपनी डेब्यू पारी में सिर्फ एक रन बना पाए और एलबीडब्ल्यू हो गए थे. तेजस्वी यादव ने दो लिस्ट-ए और चार टी-20  मुकाबले भी खेले हैं.






हाल ही में अपने क्रिकेट खेलते दिखे थे तेजस्वी


अभी कुछ महीने पहले ही तेजस्वी यादव अपने आवास पर क्रिकेट खेलते भी दिखे थे. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया था. टेबल टेनिस खेलते हुए भी वीडियो शेयर किया था. बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में जब पीएम मोदी पटना आए थे तो तेजस्वी को मोटापा करने की सलाह दी थी. इसके बाद कहा जाने लगा कि तेजस्वी स्वास्थ्य पर ध्यान देने लगे हैं. वे जीप को भी आगे-पीछे धक्का देकर कसरत करते दिखे थे.


यह भी पढ़ें- Patna NMCH Superintendent Suspend: निरीक्षण में तेजस्वी ने अस्पताल में पाई गड़बड़ी, नप गए डॉ. विनोद कुमार सिंह